She was a simple girl
With simple dreams..
A love to infinity,
A heart filled with happiness,
And A life filled with little moments.-
सादगी से रेहती हूं, इसका ये मतलब नहीं,
के मुझे ट्रेडिशनल पसंद नहीं,
अभी तक सिंगल हूं, इसका ये मतलब नहीं,
के मुझे मोहब्बत पसंद नहीं।-
Baho me tumne liya
Kushi bhi tumne diya ..
Chinne ka Haq bhi tumhara tha..
Par rulane ka nahi...-
I never rely on..
Something which I don't care..
But now it seems these are effect ed me..
I couldn't loudly speak about it..
But these painful...how I was and how am I. .I changed ..
I often think to come out with a loud voice and say that you are wrong ..
I am so afraid that I lost to my words..-
वो पूराने खयालों की नहीं।।
उसे बस सादगी भाती है।
नहीं भाता उसे ये साजो-श्रृंगार।।
आंखो में बस काजल लगा के
वो कहर बरपाती है।-
सादगी कोई परिधान नहीं जो महज़ कपड़ो से झलके
ये तो संस्कार है हमारे जो रूह से रूह तक पहुँच जाए-
📝लिख मेरी कलम आज तुझे लिखना पड़ेगा📝
मेरे बहते आसुओं का गवाह तुझे ही बनना होगा,
ये कैसी कश्मकश है जिन्दगी की? के में इतना रो रही हूं
सही क्या है, बस वही कबसे खोज रही हूं?
मेरी खामोशी को तुमने मेरी आदत सा बना ही दिया,
मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए तुमने किया क्या?
क्यों रखा है मैंने खुदको इतना समेटकर?
कहीं टूट ना जाए ये रिश्ते यू बिखरकर!!
सच है, रिश्तों को निभाना एक आंखमिचौली है,
गलती से भी बिखर गए तो बस एक पहेली है!!
इन सबसे अच्छी मेरे कागज कलम की जोड़ी है,
मेरी दुनिया की सबसे प्यारी हमारी यही एक दोस्ती है।।
-