QUOTES ON #SHEKHAR

#shekhar quotes

Trending | Latest
11 JUL 2017 AT 12:30

जब जब मैनें मां की बात नहीं मानी है ,
तब तब मैंने मुंह की खायी है ।

-


23 JAN 2019 AT 19:44

पूछने पर अक्सर सफाई देने लग जाती है
वो मान क्यों नहीं लेती
यहां भूल की सजा मौत तो नही।

-


4 JUL 2020 AT 21:45

जिस ओर जवानी चलती है
उस ओर जमाना बढ़ता है
फ़ुरसत के खिलौने साथ लिए
मसरुख निभाना पड़ता है..!

-


2 JAN 2020 AT 16:17

जैसे हम तो कभी थे ही नहीं
कुछ यूं हमें भुलाए बैठे हैं।
पर न जाने क्या खास है उसमें
जो हम अब भी दिल से लगाए बैठे हैं।।

-


16 JAN 2020 AT 19:15

वो मुझे छोड़ चला गया कुछ यूं रोता हुआ
जैसे चांदनी जाती है पथिक को छोड़ सोता हुआ।

-


12 NOV 2019 AT 17:02

मंदिर यहां बने या मस्जिद वहां बने हमको क्या काम
भई आस्था जहां बैठ गए वहीं राम का निजधाम!

-


12 NOV 2019 AT 7:25

क्या तुझसे भी कोई अच्छा है,जो सूरत पराई देखूं
नजरें तुझ से हटे जब तो जमाने की सच्चाई देखूं
मैं छोटा सा आशिक हूं हकीम कोई ना
ये क्या बात हुई कि हर किसी की कलाई देखूं!

-


17 DEC 2019 AT 17:03

कौन कहता है इश्क में कुछ नहीं होता हासिल
क्या इन आंसुओं की कोई कीमत नहीं?

-


3 JAN 2020 AT 15:08

जो न आना था तो फरमान क्यों भेजा
खत तो लिखा पर होठों का निशान क्यों भेजा

ये धरती लोगों से सुनी तो नहीं थी
फिर चांद तारों से भरा आसमान क्यों भेजा

मुझे क्या होगा मैं मां की दुआओं से आबाद हूं
ये तलवार,भाले और जंगी सामान क्यों भेजा

जब जीतना था तो सामने कोई दोस्त रखा होता
समझ नहीं आता दुश्मन इतना आसान क्यों भेजा

-


10 DEC 2019 AT 14:02

तुझसे बातें करूं या तुझे गले से लगाऊं
बता तुझे वो जख्म भला कैसे दिखाऊं
इतनी रात और आंखें खुली ये पूछते हो
इन्हें तो बंद भी कर लुं मगर नादां दिल को कैसे सुलाऊं

-