"विचार"
आप किसी से बात तभी कीजिए जब आपको सामने वाले के ऊपर पूर्ण विश्वास हो, उनकी आचरण में विनम्रता दिखे, व्यवहार में मधुरता हो। वरना आप अपना अमूल्य समय बातों में बर्बाद ना करे।।-
9 JUN 2020 AT 16:32
12 APR 2024 AT 18:30
मेरी ज़िंदगी ने मुझे हमेशा आबाद रखा,
और एक इश्क़ था जिसने मुझे बर्बाद रखा।
मैंने कहा चलिए कुछ पुरानी बातें याद करे,
उन्होंने सबसे पहले मेज़ पे विवाद रखा।
मौसम नहीं हम कि निकल के फिर लौट आए,
पर इस उसूल में हमने उनको एक अपवाद रखा।-