Ghar bech kar kab tak gareeb biyaahe ga betiyan
Kab tak ye jaheez yunhi khaye ga betiyan
Aesa hi chalan samaaj me raha to ek din
Phir se baap zinda dafnayega betiyan..-
पसंद आ गये थे एक दूसरे को,
तेरी उन बातो से ही इतना संतुष्ट हो गई,
की सोच परी की खुबशुरत
रिश्ते की नींव पर चुकी है।
तुमने कहा था की दहेज़ हमारे रिश्ते
में दरार नहीं डाल सकता है ,
मैं मन ही मन खुशी से झूमने लगी,
पर अचानक,
तेरी ओर से ना सुनकर सहम गई।
माफ़ करना शायद भूल गयी थी,
की तुम भी इसी समाज के हो,
जहाँ बातों से ज्यादा दहेज
को तवज्जों दी जाती हैं।-
25 lakhs worth Husband - can leave midway.
5 lakh worth Degree -will stay a lifetime.
CHOOSE WISELY!!
#saynotodowry-
बड़े नाज़ों से पली थी,
बड़े प्यार से उसकी
डोली घर छोड़ ससुराल
की ओर चली थी,
बस चंद ही तो टुकड़े थे कागज
के बस उन्ही की खातिर बड़े
बेदर्दी से वह उस आग में जली थी ।-
रखा जो पहला कदम ससुराल में,
तो पूछा सबने दुल्हन से क्या-क्या लाई?
देख खाली हाथ कुछ लोगों ने मुंह बिचकाया,
तो कुछ लोगों ने जमकर हंसी उड़ाई!
सुनकर लोगों के ताने उस मासूम का,
दिल टूटा और आंख भर आई,
हमसफ़र ने उसके हाथों को हाथों में थाम लिया,
उसके गिरते आंसूओं को गालों से हटा दिया!
यह क्या कम है कि मां-बाप ने
अपनी दौलत-सी बेटी को विदा किया,
ये कहकर हमसफ़र ने जीवनसाथी होने का
अपना पहला फ़र्ज अदा किया !!
-
~~~~~~~~~~~~~~
He loves the girl
Demands money for marriage
Don't be like him
-
कहीं इज़्ज़त उछाली गई-कहीं घर से निकाली गई,
कहीं दिन रात सताई गई-तो कहीं ज़िंदा ही जलाई गई!
सुने थे उस गरीब ने किस्से कई दहेज के नाम पर,
इसलिए उस पिता से जवान बेटी अब तलक ना ब्याही गई !!-