उसकी आँखों की गहराइयों में अभी डूबा कहाँ है
उसके हुस्न की बारिश में अभी भीगा कहाँ है,
कौन कमबख्त कहता है उसे मोहब्बत नहीं होती,अरे
तुमने साड़ी में निकलते उसे अभी देखा कहाँ है|
#sareewaligirl💃-
जो किसी ने ना कहा आज तक
वो बस एक हीं अल्फाज़ में कह गए ~~:
I LOVE SAREE WALI GIRL.....🙈🙈🥰🥰-
तेरे लिए पिया यूँ सजना सवरना
मानो मेरे जिंदगी की आदत बन गई
तेरा यूँ मुजे साड़ी में सजने देखना
मानो तेरे दिल का गहना बन गया
चाँद सी दुल्हन सजी काली साड़ी में
मानो तेरे मुस्कान की लिबाज बन गई
उफ्फ क्या कयामत ठहरी मेरे साज श्रृंगार पे
मानो तेरी रात फूलो की सेज से चाँद सी सजी
मेरे आँखो की नमी बरकरार रखी तेरे वास्ते
मानो तेरी साँसे रुक गई पलके बिछाने से-
साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी...
इन आँखों ने पलक झंपकना ही बंद कर दिया..!!-
साड़ी तोर
डिज़ाईन दार..
लगेला गुइया रेे.....
गोर नार पातर
काया में.....🖤-
साडी सिर्फ एक कपड़ा
नहीं की जो 6 यार्डस
की होती है।
वो एक पहेचान, आत्मा
विश्वास और भाषा है।
वह महिला को हर एक
रूप से सवार देती है
अपने खुशियों से
भरे दामन को और
बडा कर देती है।-
सवाल करती हैं मुझसे अब वो आंखें भी,
जो मेरे सवालों का जवाब हुआ करती थीं-
Saree Me Uski Ek Jhalak Kya Dekhi.. Inn Aankhon Ne Palak Jhanpkana Hi Band Kar Diya..😍
-