Kon kahta hai ki duriyon se mit jati hai mohabbat
Milne wale to khayalon me bhi mila karte hai !!-
सब मोह माया है फिर भी न जाने क्यूं,
इंसान का कण कण इसी में समाया है,
सब मोह माया है फिर भी न जाने क्यूं,
इंसान ने खुद को इसमें उलझाया है,
सब मोह माया है फिर भी न जाने क्यूं,
इंसान के मन सबसे ज्यादा यही भाया है,
कहने को तो सब मोह माया है,
पर सच तो यह है कि, बिना मोह माया,
यहां किसी ने कुछ नहीं पाया है।-
घर-बार,लड़की,व्यापार और माया
मत फसो इनमे, है ये सब मोह माया
जो भी सज्जन, इन सब मे फस पाया
सफेदी आ गई बालो में, पर निकल ना पाया!!!
😂😂😂😜-
हे प्रभु काश सबको जल्द पता चल जाये कि
आप धरती पर brahmababa के तन में आकर ब्रह्मकुमारीज द्वारा सबको अपने कर्म सुधारने का मूल ज्ञान बांट रहे है
ओर सही मायने में सबको बता रहे हैं
असली भगवान कोन है ,सृष्टि का चक्र क्या है।-
🤔🤔🤔🤔🤔🤔
Kya❓app jante h aankh👀 ka bhi
ek bhai👥 hota h
Jise ham “ Eye Bro ” bolte hai 😂😂-
सब मोह माया है
क्या मैंने खोया क्या तुमने ने पाया है
इस दुनिया ने सबको ही सताया है
कभी धुप है तो कभी छाया है
बस चलता रह तू
करम करता रह तू
क्यूँकि
ना कुछ खोया है न पाया है
भईया....सब मोह माया है l-
Apno ki parwaah ka bhi jawaab nhi.....!
Ek taraf duayein maante hai salaamti ke liye...
To duji or zameen ka ek tukda bacha ke rakhte hai dafnane ke liye...
-
उल्फ़त ए इश्क़ में अश्क़ों का दीदार होता है!
झुकी नजरों से बेइंतहा प्यार होता है!!-