बीच बाजार में कुछ इस अंदाज में उसने हाथ छोड़ा मेरा ,
कोई अब अगर सहारा भी दे तो घबरा जाता हूं मैं।
-
प्रेम के पुष्प को सहेजना इतना आसान नहीं ...
इसे सहेजने के लिए विश्वास की मिट्टी जरूरी है..!-
Don't feel bad
It's you only
Who will be learning from your mistakes.-
एक दिन अपनी ऋषिका(strawberry) जूतों की दुकान पर गई।
जूते वाला : कैसे जूते दिखाऊँ सिस्टर?😋
ऋषिका : वो वाले आते हैं ना जो टिचुक-टिचुक बोलते हैं।😛
जूते वाला : हाँ लेकिन वो तो बच्चे खरीदते हैं।😊
ऋषिका(गुस्से से😡) : अबे तू दे ना बावले! मेरे शौक आज भी बच्चों वाले हैं।
😝😝😝😝😂😂🤣🤣😝😝😝-
Kabhi ghaghra ,kabhi masti
Kabhi aanshu ,kabhi hassi
Chota sa pal ,choti choti khushi
Eak pyar ki kasti or dher sari masti
Bas esi ka naam to hai dosti .
-
गैरों से इतने गहरे रिश्ते बन जाते हैं,
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं ।
फिर धीरे-धीरे दिल से जुड़ जाते है,
जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं ।।
-
यू सोचा ना था कि फिर इस कदर तुमसे मुलाकात होगी ।
कि एक बार फिर अजनबियो की तरह
शुरुआत होगी ।।-
जिस कदर बर्फ यू पानी मे बदलता है
तुम्हे उस कदर मैने बदलते देखा है,
जिस कदर सूरज यू बादलो मे छिपता है
तुम्हे उस कदर मैने नजर छिपाते देखा है ।
दिन से रात होते हुए देखा है,
सूरज से चांद होते हुए देखा है
तुम्हे उस कदर मैने यू बदलते देखा है ।।-