Rishika barnwal  
33 Followers · 10 Following

Joined 5 June 2020


Joined 5 June 2020
24 MAY 2021 AT 13:12

खामोशियों को अपनी यू छुपाया ना करो
बात कह दिया करो या आंखो से जता दिया करो ।

-


18 MAY 2021 AT 10:15

Dear maturity,
I know u don't come at any specific age
There is a place empty in my life, that is what only u can fill .

I dunno whether the understanding between you nd mine are boosting or not
As ppl told me everyday that passes with time u'll come closer
But wherever my perspective go i see u, yes i see u from a very distance. Probably u are on my way.
I want u yes i need u
U can make me see the reality
U can make me take harsh steps
U will teach me to stay silent
If i ever get a doubt....
Nd now i come to think that we're far closer than i thought !

-


12 JUL 2020 AT 15:25

गैरों से इतने गहरे रिश्ते बन जाते हैं,
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं ।
फिर धीरे-धीरे दिल से जुड़ जाते है,
जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं ।।

-


19 JUN 2020 AT 13:34

जिस कदर बर्फ यू पानी मे बदलता है
तुम्हे उस कदर मैने बदलते देखा है,
जिस कदर सूरज यू बादलो मे छिपता है
तुम्हे उस कदर मैने नजर छिपाते देखा है ।
दिन से रात होते हुए देखा है,
सूरज से चांद होते हुए देखा है
तुम्हे उस कदर मैने यू बदलते देखा है ।।

-


17 JUN 2020 AT 11:43

When we don't learn from our mistakes
And do the same thing again...

-


16 JUN 2020 AT 12:50

दर्द की धुन
आज तू भी सुन,
लगता है जैसे सब उथल-पुथल सा है,‌ मानो ये बिता पल सा है ।
दर्द की चादर हर कोई ओढ़े बैठा हैं,
चहरे पर मुस्कराहट हर कोई संजोए बैठा हैं ।
मगर ये दोस्ती भी क्या कमाल की चीज़ होती हैं ना...
दोस्तों के साथ बाते, कब ये दर्द को यू गायब सा कर देती समझ ही नही आता कि ये दर्द था भी या नही ।
या...दोस्त ही कुछ ऐसे ही मिले है जो दर्द महसूस ही नहीं होने देते
बस यू ही आगे बढ़ती जा रही जिंदगी ।
उनके साथ रहो तो जैसे
ना रास्तों का पता है ना ही मंजिल का ठिकाना
पता नहीं किस दिशा लेे जा रहीं जिंदगी
बस यू ही आगे बढ़ती जा रही जिंदगी ।।

-


11 JUN 2020 AT 21:16

यू सोचा ना था कि फिर इस कदर तुमसे मुलाकात होगी ।
कि एक बार फिर अजनबियो की तरह
शुरुआत होगी ।।

-


8 JUN 2020 AT 16:51

इन्सान सोचता है,
जो वह चाहता है उसे वो मिल जाए
मगर मिलता तो वही है ना
जो खुद खुदा चाहता है।

-


Seems Rishika barnwal has not written any more Quotes.

Explore More Writers