आज भी हमे परखा जाता है
सूरत से और रंगो से
अच्छा होता परखे जाते
सीरत से और करमों से
-
Koi to mujhe iss mazhab ke daur me insan bn kr dekhaye,
Qki mazhab nhi sikhata ,apas me bair rakhna...-
धर्म मनुष्य के लिए है,मनुष्य धर्म के लिए नही और जो धर्म तुम्हे इंसान नही समझता वह धर्म नही अधर्म का बोझ है।जहाँ उच्च-नीच की व्य्वस्था है।वह धर्म नही ग़ुलाम बनाये रखने की साजिश है।
-
Always leads to peace
A religion is the way, we reach the pace of God
No religion is greater before the God
God is the only one and one belief on oneself
The word unity in religion revealed the sacred
nature between the people of various religions
The flags and their symbols, colours doesn't effect
the sence of God through our prayers
Discrimination may be due to Religion or Belief
The purity of your prayers will outcomed in the form of
Belief not through the promotion
-
Sometimes you find the right partner with a different religion
-
धर्म का जिक्र ना था
केवल एक ग़लत अनुमान
ये नाम , जोड़ता है हमे
और फिर गलत फहमी जन्म लेती है
हम सोचते है तोड़ दे
रिश्ता नहीं गलत फहमी..
क्या वो अपनाएंगे
सब जानने के बाद
कुछ ऐसे ही प्रश्नों से ढलते है इस और उस ओर के
सूरज और चांद
वो हमे बताती है दूरी है
किन्तु चांद और सूरज देखना ना भूला करो
कुकी वो एक ही है
"कितना अलग है ना हम दोनों ही उसे इतनी दूरी होने पर देख सकते है"
खैर ये उसने हसी मै कहा था
और फिर हमने किसी दार्शनिक की तरह प्रतिक्रिया दी..
वो धुन फिर कानों को आराम और आंखो को थोड़ी मशक्कत करने को
कहने लगी है..
इश्क मै इंज भी चल जाने दो ,
जो भाता नहीं तुम्हे वो सोच ये के उसे पसन्द है भाने दो
हिंदी है हम हमे सुर और ताल मै बारह खड़ी गाने दो
जो बीत गया जाता नहीं ... हस्के कहते है खुद से अब जाने भी दो
-
मंदिर और मस्जिद में भी बँटवारा करवाया |
क्यों भगवान तूने इंसान को पहले इंसानियत का पाठ नहीं पढ़ाया है ||-
Sath mil jaye to Suraj sa chamak jayenge,
Warna bikhre hue taro se to bas raat saja karti hai....-
Red snow and feary eyes
God knows how may death he dies
God is not Vishnu not Allha
He's the ulmighty Devine soul....
Take His grace stop fighting over race
Brother fight and mother cries
Humanity collapse and earth destroy
War bring peace in this only way.....-
कई बार ऐसा होता है, जब दो लोगों के बीच धर्म और ज़ात आ जाती है,
जब माँ-बाप की ख़ुशी और इज़्ज़त के लिए अपनी खुशी छोड़नी पड़ जाती है,
कई बार ऐसा भी होता है, के रोना भी होता है और आँसू भी छुपाने होते है,
हाँ दिल भी टूटता है, और आवाज़ भी नहीं आती है,
समाज के उसूलो के चलते दो लोग जुदा हो जाते है और किसी को कोई फर्क पड़े ये बातें ख्याली रह जाती है,
धर्म और ज़ात के नाम पर लोगों में भेद किया जाता है।
अपनी ख़ुशी का गला घोंटकर, समाज के उसूलों पर खरा उतरना पड़ जाता है।
और इस बीच न चाहते हुए भी दो लोग जुदा हो जाते है।
-