QUOTES ON #RDX

#rdx quotes

Trending | Latest

फराली माने
आगामी समय की
स्वदेशी आरडीएक्स।

😊हैंड्स अप😊

-


26 FEB 2022 AT 18:23

________नियत ✨और सोच 🤔 ,,,,
,,,,,,,अच्छी🤩 होनी चाहिए 😌,,,,
_______बाते😊 कोई भी 💫अच्छी,,,,,
,,,,,,,,,कर ✨सकता😌 हैं,,,,....!

🙏,,,,,,Thanks,,,,🙏

-


12 JUN 2020 AT 9:37

किसी दिन मिलोगी ,तो झंझोड़ दूंगा तुम्हे ,
राज़ कितने ही दफ़्न , सीने में खोल दूंगा उन्हें ,,

-


12 JUN 2020 AT 1:07

दिल की गलियां बड़ी सुनसान है
कोई आये एक मुसाफिर की तरह ,,

अब बाकी नही जाम में शराब
तेरे बज़्म से रुकसत हो रहा हूँ एक साक़ी
की तरह

-


4 FEB 2020 AT 21:20

क्या खूब तुम सरहद पर खड़े होते हो,
अपनी मौत की शिकंजी सो को अपने हाथ में लिए अड़े होते हो,
ना झिझक होती है ,ना फिकर होती है
यूं लगता है कि तुम समुंद्र के आगे पहाड़ लिए डटे रहते हो।
क्या खूब तुम्हारे में देशभक्ति की ललक है,
क्या देशभक्ति की यही झलक है?

-


10 MAY 2020 AT 21:32

सोच साड्डी अंबरां तो उच्ची,
ते बोल्ली, गोली वांगू Hunt करदी;

जदो असी आ जाए कलाकारी ते,
साड्डी कलम पेपरां ते Stunt करदी...

-


25 JAN 2020 AT 17:28

किसी की सच्चाई और अच्छाई जाननी है,
तो उसे ठुकरा के देखो।
न सच्चाई जानने मे वक़्त लगेगा,
ना अच्छाई जानने में

-


5 FEB 2020 AT 20:04

परिंदों सी अहमियत अपने में लाया करों,
जहाँ मन ना लगे उस जगह से दूर चले जाया करो।

-


14 MAY 2022 AT 9:50

मी..
सुनो न💕
टिमटिमाते हैं
सुलगते हुए
रुखसार तेरे,

आंख भर के
कोई देखेगा
तो जल जाएगा...
❣️Rdx

-