-
________नियत ✨और सोच 🤔 ,,,,
,,,,,,,अच्छी🤩 होनी चाहिए 😌,,,,
_______बाते😊 कोई भी 💫अच्छी,,,,,
,,,,,,,,,कर ✨सकता😌 हैं,,,,....!
🙏,,,,,,Thanks,,,,🙏-
किसी दिन मिलोगी ,तो झंझोड़ दूंगा तुम्हे ,
राज़ कितने ही दफ़्न , सीने में खोल दूंगा उन्हें ,,-
दिल की गलियां बड़ी सुनसान है
कोई आये एक मुसाफिर की तरह ,,
अब बाकी नही जाम में शराब
तेरे बज़्म से रुकसत हो रहा हूँ एक साक़ी
की तरह-
क्या खूब तुम सरहद पर खड़े होते हो,
अपनी मौत की शिकंजी सो को अपने हाथ में लिए अड़े होते हो,
ना झिझक होती है ,ना फिकर होती है
यूं लगता है कि तुम समुंद्र के आगे पहाड़ लिए डटे रहते हो।
क्या खूब तुम्हारे में देशभक्ति की ललक है,
क्या देशभक्ति की यही झलक है?-
सोच साड्डी अंबरां तो उच्ची,
ते बोल्ली, गोली वांगू Hunt करदी;
जदो असी आ जाए कलाकारी ते,
साड्डी कलम पेपरां ते Stunt करदी...-
किसी की सच्चाई और अच्छाई जाननी है,
तो उसे ठुकरा के देखो।
न सच्चाई जानने मे वक़्त लगेगा,
ना अच्छाई जानने में-
परिंदों सी अहमियत अपने में लाया करों,
जहाँ मन ना लगे उस जगह से दूर चले जाया करो।-
मी..
सुनो न💕
टिमटिमाते हैं
सुलगते हुए
रुखसार तेरे,
आंख भर के
कोई देखेगा
तो जल जाएगा...
❣️Rdx-