मी..
अक्सर इंसान को
उस जगह आ कर
ठोकर लगती है,
जहां उसे मंज़िल
पर पहुंच जाने का
सबसे ज़्यादा
भरोसा होता है!
💞Rdx-
मी..
प्रेम में......
अगर तोहफा
देना हो तो....
भरोसा और
ईमानदारी देना,
💞🥀
पायल और झुमके
तो कहीं भी
मिल जाते है 💞
💞Rdx🥀-
मी..
लिखते हुए हम
अपने उन हिस्सों
को जी लेते हैं..!!
जिन्हें हम जीते
हुए कभी जी
नहीं पाए,
💕Rdx-
मी..
प्रेम इतना पवित्र होना चाहिए,
कि अगर मैं बेचैन रहूं
तो तुम्हें भी चैन नही आना चाहिए..
🌼Rdx♥️
Chai ka chaska-
मी..
जब कोई पसंद आजाए तो
दूसरों से नही पूछते की वो कैसा है..
🌼Rdx♥️
Chai ka chaska,,-
मी..
किताबों से
दलीलें दूं या खुद
को सामने रख दूं,
वो मुझसे पूछ
बैठे है,मोहब्बत
किसको कहते हैं!
💕Rdx-
मी..
मुझे पसंद है
तुमसे बात करना,
जबकि मेरे पास
कहने को कुछ
नहीं होता...
❣️Rdx-
मी..
कितनी अजीब
होती है
इंसानों की आदतें,
वह निशानियों को
संभालकर रखता है
और इंसान को
खो देता है..!!
💕Rdx🥀-
मी..
यारों कमाल की मोहब्बत करती है वो
चाय बना के याद करती है वो,
💕Rdx
Chai ka chaska,,-