DEEPAK KUSHWAH  
133 Followers · 27 Following

बस लिखने का शौक है और लिखते भी है। अपने लिए।
Joined 19 January 2020


बस लिखने का शौक है और लिखते भी है। अपने लिए।
Joined 19 January 2020
7 HOURS AGO

मी..
अक्सर इंसान को
उस जगह आ कर
ठोकर लगती है,

जहां उसे मंज़िल
पर पहुंच जाने का
सबसे ज़्यादा
भरोसा होता है!
💞Rdx

-


15 HOURS AGO

मी..
प्रेम में......
अगर तोहफा
देना हो तो....
भरोसा और
ईमानदारी देना,
💞🥀
पायल और झुमके
तो कहीं भी
मिल जाते है 💞
💞Rdx🥀

-


20 HOURS AGO

मी..
लिखते हुए हम
अपने उन हिस्सों
को जी लेते हैं..!!

जिन्हें हम जीते
हुए कभी जी
नहीं पाए,
💕Rdx

-


20 HOURS AGO

मी..
प्रेम इतना पवित्र होना चाहिए,
कि अगर मैं बेचैन रहूं
तो तुम्हें भी चैन नही आना चाहिए..
🌼Rdx♥️
Chai ka chaska

-


22 MAY AT 8:32

मी..
जब कोई पसंद आजाए तो
दूसरों से नही पूछते की वो कैसा है..
🌼Rdx♥️
Chai ka chaska,,

-


21 MAY AT 21:42

मी..
किताबों से
दलीलें दूं या खुद
को सामने रख दूं,

वो मुझसे पूछ
बैठे है,मोहब्बत
किसको कहते हैं!
💕Rdx

-


21 MAY AT 15:38

मी..
तू जो एक
बार मेरा
हाल पुछले,

घर मे रखी
सारी दवाई
फेंक दूँ..!!
💕Rdx

-


21 MAY AT 13:41

मी..
मुझे पसंद है
तुमसे बात करना,

जबकि मेरे पास
कहने को कुछ
नहीं होता...
❣️Rdx

-


21 MAY AT 10:41

मी..
कितनी अजीब
होती है
इंसानों की आदतें,
वह निशानियों को

संभालकर रखता है
और इंसान को
खो देता है..!!
💕Rdx🥀

-


21 MAY AT 8:16

मी..
यारों कमाल की मोहब्बत करती है वो
चाय बना के याद करती है वो,
💕Rdx
Chai ka chaska,,

-


Fetching DEEPAK KUSHWAH Quotes