QUOTES ON #RAWAL

#rawal quotes

Trending | Latest
17 AUG 2018 AT 18:43

लफ्ज़ टूट टूट के निकल रहे है जहन से
पक्का दिल में हादसा कोई ज़बरदस्त हुआ है

-


23 JAN 2022 AT 20:02

तुम्हें पता है की हम तुमसे
बहुत प्यार करते है 🌹💯

-


19 DEC 2021 AT 16:59

।।जाओ।।
।।अब मुड़ 🚶कर तुम्हें नहीं 🙅‍♂️बुलाएँगे
सारी जिदंगी यही दुख 😔बनाऐंगे।।
।। मुझे छोडने 🚶‍♀️🚶की क्या बजह 🤷‍♂️रहीं होगी।।
।।एक शाम 🌃हाथ✋ में जाम🥃 लिएे बस इतना ही सोचते💭
रह जाऐंगे ।। 💯%

-


26 JAN 2022 AT 15:30

फिर इसकी सुरक्षा का काम फौजी भाई
क्यों सोचते हो सिर्फ तुम्हारा है
यह अधिकार भी तो हमारा है



— % &

-


25 JAN 2022 AT 13:00

।।जिंदगी भर तुम्हारे साथ चलू
और हर मुश्किल मे साथ खडू।।

-


24 JAN 2022 AT 13:34

जो किसमत वालो को मिलता है

-


5 DEC 2021 AT 10:10

।। तुम्हारी यादों को भुलाने के लिए शराब 🥃🍷
का सहारा लिया।।
।।तुम्हारी यादों को भुलाने के लिए शराब 🥃🍷 का सहारा लिया।।
।। शराब 🥃 जितनी चढती गई ।।
।।तुम्हारी याद उतनी ही बडती गई।।
फिर मेरे 💔दिल ने कहा जनाब ये प्यार❤ का नशा है😌और।।
।।शराब🥃 का नशा हर बार इसके सामने कम ही
पडा हैं।। # #R@wal # #

-


12 APR 2021 AT 23:30

ये जान ले मेरे बारे में तू सजना
चाह कर भी मैं किसी और को नहीं चाह सकता
तेरे जाने के बाद सून सजना
मुडुंगा उस राह पर जहाँ से नहीं वापस कोई आ सकता

-



जैसाणे लिलाट थारी सुखी भई रे आज,,
थारी धरा सूं बो लौट गयो रावऴ बृजराज।।

-


16 APR AT 0:16

अक्सर टूट जाते है वही रिश्ते कांच की तरह
‘‘रावल’’..!
जिन्हें खुद से ज्यादा संभाल कर रखा जाता
है..!!

-