लफ्ज़ टूट टूट के निकल रहे है जहन से
पक्का दिल में हादसा कोई ज़बरदस्त हुआ है
-
।।जाओ।।
।।अब मुड़ 🚶कर तुम्हें नहीं 🙅♂️बुलाएँगे
सारी जिदंगी यही दुख 😔बनाऐंगे।।
।। मुझे छोडने 🚶♀️🚶की क्या बजह 🤷♂️रहीं होगी।।
।।एक शाम 🌃हाथ✋ में जाम🥃 लिएे बस इतना ही सोचते💭
रह जाऐंगे ।। 💯%
-
फिर इसकी सुरक्षा का काम फौजी भाई
क्यों सोचते हो सिर्फ तुम्हारा है
यह अधिकार भी तो हमारा है
— % &-
।। तुम्हारी यादों को भुलाने के लिए शराब 🥃🍷
का सहारा लिया।।
।।तुम्हारी यादों को भुलाने के लिए शराब 🥃🍷 का सहारा लिया।।
।। शराब 🥃 जितनी चढती गई ।।
।।तुम्हारी याद उतनी ही बडती गई।।
फिर मेरे 💔दिल ने कहा जनाब ये प्यार❤ का नशा है😌और।।
।।शराब🥃 का नशा हर बार इसके सामने कम ही
पडा हैं।। # #R@wal # #-
ये जान ले मेरे बारे में तू सजना
चाह कर भी मैं किसी और को नहीं चाह सकता
तेरे जाने के बाद सून सजना
मुडुंगा उस राह पर जहाँ से नहीं वापस कोई आ सकता
-
जैसाणे लिलाट थारी सुखी भई रे आज,,
थारी धरा सूं बो लौट गयो रावऴ बृजराज।।-
अक्सर टूट जाते है वही रिश्ते कांच की तरह
‘‘रावल’’..!
जिन्हें खुद से ज्यादा संभाल कर रखा जाता
है..!!-