तुम से मिलना होगा
और कब तक मेरे
दिल को एेसे ही
शभलना होगा-
अब तेरा इस कदर दिदार करते हैं
सोने से पहले और उठने के बाद
बस तुम्हें याद करते हैं ❣️-
क्या मुझसे मिलने का अब तक
कोई इरादा किया या शायद
भूल गए जो मुझसे वादा किया-
लिखता नहीं हूं मैं इधर उधर के
ख्याल बस बयां करता हूं अपने
दिल पर बीते हाल-
तुम से मिलने का अब इस कदर इरादा है
कि मौत से भी किया मरने का वादा है-
सीधी सी बात
बड़ी सीधी सी बात है तेरे जाने के बाद कोई और आएगा मगर तेरी जगह कोई नहीं ले पाएगा
-
यादों के शहर में एक घर🏡 तेरा है
और इसकी देखभाल करने का काम
मेरा है 🥀❤-
मुझे छोड़ कर जा तो रही हो लेकिन इस टूटे दिल की दवा तो दो और मैं जिंदा रह सकूं तुम्हारे बिना ऐसी
कोई वजह तो दो 🥀💔
-