QUOTES ON #PROUDTOBEINDIAN

#proudtobeindian quotes

Trending | Latest

Paid Content

-


15 AUG 2020 AT 13:53

HAPPY INDEPENDENCE DAY , To All Of You.

You Have Wished Everyone ,
Happy Independence day .
But Don't Forget Those Freedom Fighters Who Gave Their Life For Our Freedom.
I Know You Don't Have Words To Thank Them.
But You Can Proudly Say That We Are Indians, To Make Their Sacrifices Successful.

-


13 JUN 2019 AT 6:20

ना तेरी मुस्कान फर्क करती हैं
ना मेरी वर्दी फर्क करती हैं ...

ये तो बस राजनीति हैं
जो दरमियाना नफ़रत के भ्रम रखती हैं ...

-


15 AUG 2020 AT 7:09

बताकर अपने कर्तव्य और अधिकार को ये तीलियाँ भी दर्शाती हैं
भुलाकर रंग-रूप, जाति और धर्म को एकता का पाठ पढ़ाती हैं!!

-


22 JUL 2019 AT 8:25

मेरी आन भी तू
मेरी शान भी तू

मेरा दीन भी तू
हैं ईमान भी तू

मेरा गौरव भी तू
हैं अभिमान भी तू

मेरी गीता तू ही
हैं कुरान भी तू

मैं जहाँ भी जाऊ जहां में ...

मेरा अस्तित्व तू ही
हैं पहचान भी तू

-


14 AUG 2019 AT 22:21

नारे नही लगाए,
जय-जयकार नही की
पर दिल में देश लेकर घूमते है।
इंसान होने पर गर्व हो ना हो,
भारतीय होने पर गुरूर करते है।

-


15 AUG 2020 AT 22:24

मर भी जाऊं वतनपरस्ती में तो कोई ग़म नहीं,
जनाजे पे तिरंगा हो यही है तिश्नगी मेरी...

-


15 FEB 2019 AT 14:28

शत शत नमन उन सभी वीर जवानों को जो देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने से भी नहीं कतराते 🙏🙏शत शत नमन उन वीर जवानों को जो अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं 🙏 शत शत नमन उन सभी वीर जवानों के परिवारों को 🙏🙏🙌🙌

-


2 NOV 2019 AT 22:43

वो खुशबू इत्र में कहा
जो मेरे देश की मिट्टी में हैं।

-


16 APR 2020 AT 23:07

इंसान, इंसान से डर रहा है...
एक छोटा सा विषाणु मौत का तांडव जो कर रहा है,
चेहरे का रंग अब फीका पड़ रहा है,
धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र अब कुरुक्षेत्र का मैदान जो बन रहा है...

क्यों ना एकता अखंडता का संदेश पूरे विश्व को दिया जाए,
एक पंथ दो काज कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाया जाए।

घर में रहकर कोरोना को भगाया जाए,
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर,
हमारे देश का कीर्तिमान स्थापित किया जाए।

-