"किसी ने क्या खूब कहा है"
देखा है , हमनें यह आलम इस
ज़माने में बहुत जल्दी थक जाते है ,
लोग रिश्ते निभाने में।।-
Special Person..
Kabhi kabhi har dard ke liye behtareen dawa kisi special person ke saath waqt guzarna hota hai ...-
नैना हो रहे है ओझल
मन बवरा हो रहा परेशान
ना जाने चल रही है जीवन
की किस दिशा पतवार
आके हमे संभालो सवरिया
मेरी जिन्दगी की नौका
बीच फसी मच्धार ।।
राधे राधे 😍😍😍😍-
अगर तुम लोगों को ये समझ नहीं आता कि मैं तुमसे अलग नहीं हूँ, मैं भी इनसान हूँ, मेरा भी उतना ही हक है जितना तुम्हारा, फिर क्यों मुझे अलग समझा जाता है, क्यों मुझे वो हक नहीं मिलता जो उसे मिलता, मुझे भी पूरा हक है बराबरी के प्यार का। अगर आप आज मुझे इस हक से वंचित रखेंगे तो या तो मैं टूट जाऊँगी या फिर लड़कर अपना हक लूँगी।
अब आप अपना फैसला सुना दीजिए ताकि मैं अपने इरादे बता दूँ।-
अधरों से लगकर बाँसुरी हो जाती है ,
इश्क़ की बात है उनकी चुप भी शोर मचाती है ! ..-
रहे ना कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजीये ....
नफ़रत भी कीजीये तो मोहब्बत से कीजीये ....-
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।-
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं ,
ऐ देख ज़िंदगी मेरे हौंसले ,
तुझसे कितने बडे हैं।।-
किसने सोचा था इस हद तक भी जा सकता हूँ ,मैं
मौत से भी इश्क़ का चक्कर चला सकता हूँ ,मैं तू इश्क़ में जान देने की बात छोड़ ,मैं रोज मरना भी सिखा सकता हूँ तूझे, किसने सोचा था इस हद तक भी जा सकता हूँ मैं ।।-
ढ़लती हुई ..
वो शाम ...
बहुत अधूरी थी ।
मगर जिंदगी से ...
मुलाकात ..बहुत जरूरी थी।।-