priyanka Yadav   (Priyanka(pri))
573 Followers · 152 Following

read more
Joined 14 October 2017


read more
Joined 14 October 2017
20 FEB AT 1:56

सम्मान जरूरी है

-


20 FEB AT 1:51

नहीं पता कि कहानी क्या है
ये पता है कि कोई कहानी तो जरूर है.

-


9 NOV 2024 AT 21:40

इतनी Understanding हो गई हूं कि
अपने Ex की शादी के लिए
शेरवानी पसंद कर रही हूं .

-


2 NOV 2024 AT 2:47

तुम नहीं जानते कि
तुम क्या-क्या कर सकते हो .

-


2 NOV 2024 AT 2:41

सोने की पिंजरे में कैद तितली
सिर्फ आजादी चाहती है .

-


8 OCT 2024 AT 23:36

मेरी दुनिया हमेशा फिल्मों क इर्द- गिर्द घूमती रही है, मैंने उन्हें हमेशा अपने साथ, अपने पास महसूस किया है. मैं हमेशा सोचती हूँ कि गीत कि तरह मैंने अपनी ज़िन्दगी में कितने ही गलत फैसले लिए है. मुझसे हमेशा अंशुमन ही क्यों टकराए है और एक बार तो आदित्य सा लगने वाला भी अंशुमन ही निकला.

-


8 OCT 2024 AT 23:34

कई बार मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने आस-पास अपनी पसंद की कुछ फिल्मों के किरदारों को बसा लिया है, या कहे मैंने उन्हें अपना पडोसी बना लिया है. जब भी कभी मैं उदास, खुश, डिप्रेस होती हूँ या ज़िन्दगी में कुछ ऐसा होता है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं कि थी तो उन किरदारों में से किसी एक को मैं चुन लेती हूँ यानि अपने एक साथी को पकड़ लेती हूँ और फिर उसी की तरह जीती हूँ.

-


8 OCT 2024 AT 23:32

बहुत कम लोग यह जानते है कि
वह अपने आपको जानते हैं.

-


8 OCT 2024 AT 23:26

जो स्तन और योनि को हुस्न समझते हैं ,
वह थरथराते लबों और प्रेमी से मिलने की प्रसन्नता
क्या जाने !

-


8 OCT 2024 AT 23:22

यही तुम्हारी चिता की साथी है

-


Fetching priyanka Yadav Quotes