मेरी बहन
तु कहे तो अपनी आंखें नम कर देते हैं
तेरी खुशियां बढाने के लिए मेरी खुशियां कम कर देते हैं
मम्मी पापा की डांट से बचाने के लिए तेरी जगह हम ले लेते हैं। @family love
तूं खुश रह हम कह देते हैं-
बेरंग ज़िंदगी में रंग भरने का सबसे बेहतरीन तरीका है,
आपकी मुस्कुराहट...🥰
-
माना बहुत कुछ है.....
कहने को.....
ओर ये भी माना की हमारी सुनने वाला कोई नही....
लेकिन सुनाने वाले बहुत हैं, यहा ये भी तुम कभी भुलना नही.... 🙂
-
दोस्ती का ख्वाब मैंने सजाया ना होता,
अगर तू मेरी जिंदगी में आया ना होता..-
एक चमकता सितारा ना जाने कहां खो गया,
छाप अपनी मीठी यादों की हर दिल पर छोड़ गया..
जब से तुम गए हो बस तुम्हारी ही तुम्हारी बातें हैं,
Suicide की खबर से तुम्हारी भरी सबकी आंखें हैं..
तुम नहीं हो आज भी न जाने क्यों यकीन नहीं होता है,
काश कि हो ये सपना हर पल यह दिल बस यही सोचता है..
सच कहूं तो मेरे मन में भी Suicide का ख्याल आया,
पर जब देखी मैंने Chhichhore तब सही और गलत समझ आया..
जिसने भी किया है कत्ल ख्वाहिशों का तुम्हारी,
उन्हें नहीं पता यह पडने वाला है उन्हीं पर भारी..
साजिशों की इस दुनिया में कोई नहीं है किसी का,
जान हुई है सस्ती और महंगा हुआ है पैसा..
ये एक ऐसी दुनिया है जहां लोग जीना दुश्वार करते हैं,
जहर घोल नफरत का दिखावा बेशुमार करते हैं..
सबक सिखा कर उनको नजरअंदाजी का,
तुम्हारे लिए अब बॉलीवुड से लड़ना है..
जिसने भी घोटा है गला तुम्हारे अरमानों का,
सपना उनका चूर चूर करना है..
वहम कातिलों की ताकत का अब हम मिटायेंगे,
चाहे करना पड़े कुछ भी हम तुम्हें इंसाफ दिलाएंगे...-
आंखों को न जाने किसका इंतजार है,
ये बंद होने का नाम ही नहीं लेती...-
तेरी मुस्कुराहट से अपने गम भुलाने लगे थे,
तुझे देख कर हम भी मुस्कुराने लगे थे,
ना जाने वो प्यार था या कुछ और,
कि तुझपर बेवजह ही हक जताने लगे थे...
-