QUOTES ON #PRANKS

#pranks quotes

Trending | Latest
1 APR 2020 AT 21:34

-



After graduation...

Ab to job confirm hi milegi..

The university -

-


2 APR 2020 AT 13:27

When people think that after 21 days of lockdown they can go outside

-


29 JUL 2017 AT 21:35

नीम की सीकों से दांत खोदती अम्मा चेहरे पे पड़ी तज़ुर्बे की झुर्रियों से टपकती ममता की छांव तले पलकर बड़े हुए बेटे की कैक्टसनुमा बातें आज भी अपनी मुस्कान के आंचल की ओट में बचपन की शरारतें समझ बाबा से छुपा लिया करती है।

-


1 APR 2020 AT 21:47

My friend to me:- aaj unlimited golgappe ki party mere taraf se..
Me:- muh pani se labalab bhar gya🤤🤤
Than his reaction:- 👇👇

-


1 APR 2020 AT 22:54

She : जज्बातों का जवाब अल्फ़ाजों मे बकते हो
अरे क्या जनाब तुम तो शायरी करते हो ।।
Me: Thank you.. Thank you so much 😍
Le She : 👇👇👇👇👇😝

-


13 APR 2020 AT 1:50

When i inform to mohini.
Aapka meme, YQmeme ne feature kiya hai.😍
Then mohini jhat se dekhti hai, kuchh ni mila.😂😂
Then me : 👇👇👇😂

-


13 JAN 2018 AT 22:17

कैसे कहूं कि उम्र हो गई है.....
शरारते तो अब भी अन्दर हिलोरें मारती है।।

-


26 APR 2017 AT 20:10

मैं शायद अपनी उम्र के लोगों से जल्दी बड़ा हो गया, अभी ढाई साल पहले तो मैंने बारहवीं पास की पर जब मैं लोगों से बाते करता हूँ तो वो मुझे 28 से कम का मानने से इनकार कर देते हैं। कब दीदी की शादी ने मुझे बड़ा बना दिया मैं खुद नहीं समझ पाया मुझे अच्छा लगता है कि मेरी बातों से लोग मुझे बड़ा समझ लेते हैं पर मैं बचपन जीने का भरसक प्रयास करता रहता हूँ। कहीं मुझे जब बच्चे क्रिकेट खेलते मिल जाते हैं तो मैं भी उनके साथ कभी कभी बच्चा बनकर प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेलने लग जाता हूँ , लोग मुझ पर हंसते हैं पर मैं सोचता हूँ वो मुझ पर नहीं खुद पर हंस रहे हैं क्योंकि वो हंसना भूल गए हैं। मुझको आउट करने के बाद बच्चों के चेहरे पर जो खुशी आती है न ,शायद वो दुनिया की सबसे निश्छल खुशी है। उसे देखने भर से जिस आनंद की अनुभूति होती है न शायद वो खुद आप सिर्फ बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर ही अनुभव कर सकते हैं। जब अपना बचपन याद आता है तो बहुत हंसी आती है खुद पर ।मैं बचपन में बहुत उछलता था, इतना कि नाना से ट्यूशन पढ़ने आने वाले बच्चों ने मेरा नाम जम्पिंग मास्टर रख दिया था।मैंने क्या कुछ नहीं किया ,मेरे गांव में बिजली न होने के कारण पहले एक डिब्बी में मिट्टी का तेल डालकर दिया जलाया जाता था मैंने एक दिन उस मिट्टी के तेल को पी लिया था । उस दिन मैं बस बच गया समझो।
(Rest in Caption)

-


3 APR 2020 AT 11:38

My Yq notification was like :-
You are on fire today,
Too many people visiting your profile today.

-