ज़िन्दगी तो सभी के मज़े लेती रहती है
कभी कभी हमें भी ज़िन्दगी के मज़े ले ही लेने चाहिए।-
# लोग मुझसे कहते हैं, तुम बदल क्यों गए, कोई मुझे बताओ ?? टूटे पत्ते अपना रंग भी ना बदले !!!!🖤🙂 -( Positive Thought 😊)
-
A year later I want to look back & say
Yes I worked hard. I did every possible things I could have done & iam where I DESERVE to be-
Sometimes it's better to conceal
some untold thing's in your heart,
Because uhh barely know
the precious value of those thing's
which you'll probably never want to lose.-
Life is like a puzzle game
Never try to win it
Just constantly do your job with fortitude and in the eventually
You'll win of yourself from all the way
-
किंचित हूँ, मैं सहमा और डरा हुआ हूँ।
मुझे कैसे देख पाओगे, मैं मरा हुआ हूँ।
यूँ ही नज़रें चुरा लेता हूँ सबसे हर बात पर
दिखने में खुशहाल, टूटा–हारा हुआ हूँ।
चेहरा नहीं देखा था, इश्क़ करने से पहले
अपने चेहरे की शर्मिंदगी पर जीया रहा हूँ।
मेरा अकेलापन किसी ने छीन क्या लिया
मैं अब अकेले रहने में भी खफा हो रहा हूँ।
कैसे बतायेगा ये दिल! टूट जाने की बातें
बिना आशिक़ी किये, मैं टूटा पड़ा हुआ हूँ।
मेरी शख़्सियत की पहचान मत करना यार
मैं अपने आँसुओं से तेरे लिये हँसा हुआ हूँ।
ओम "ओम" को ना समझ पाया अब तक
मैं तेरे अंदर जलके बुझ जाने वाला दीया हूँ।-
चलो तो आज मैं लिख दूँ क्या उन बातों को जो तुम कहते थे मेरी निगाहों को।😛
कहना आसान है, करना नहीं, पर अब लिखूँ तो लिखूँ कैसे उन शरारती बातों को।🙈-
मेरी जुबां पे जी हजूरी नहीं रहती
बद्तमीज हूं मैं गलत को गलत कहे देता हूं।-
Zindegi to bss ek khoobsurat kissa hai
Maut uska sabse ehem hissa hai...
Ek ehem hisse k bina har kissa adhura hai...-