salted wind
traces my skin
slowly erasing
your last imprints
from the outline
of my lips ~
i whisper to the sea
"stay with me" ~
a shade of black
mizzles from the night sky
filling up my
empty spaces
with brailled touch
bared
yet complete ~-
कहां कहां जाती हो तुम,
जिधर देखो उधर नजर आती हो तुम,
एक झलक तो दिखा दो अपनी,
इतना क्यु तड़पाती हो तुम ।।
-
Apke ek smile se,
mera pura din muskurata hai..
kya apko pata hai,
apka name mere Instagram ke
top search me ata hai..!! 😉-
शहर की चकाचौंध से,
गांव की अंधियारी भली,,
चमकते चेहरों से,
सांवली सूरत भली,,
मीठी ज़ुबान की कड़वाहट से,
कड़वे बोल भरी मिठास भली....
-
Corona की वजह से,
ये हंसती खेलती दुनिया कितनी शांत सी हो गई है,
दिन भर busy रहने वाली सड़कें तो जैसे वीरान सी हो गई है
और गरीबों की हालत क्या बताऊं,
जिन गरीबों की मुस्कान से अमीर भी जला करते थे, उन गरीबों की मुस्कान तो जैसे मेहमान सी हो गई है। 😔😔
-
जिससे अब तक नही मिले
वो मुलाकात बाकी है
वो कहने सुनने के किस्से
वो जज्बात बाकी हैं
ख्वाब बुने है मैंने
हम दोनों के लिए
साकार हो जाए सपने
वो आगाज बाकी है
भिगु उसके संग
ख्वाहिश है अब तक
अब भी वो बरसात बाकी हैं
जिससे अब तक नही मिले
एक मुलाकात बाकी है-
सिलसिला मेरे खामोशी की सबब
मुझको भाने लगी है अब
बेतुकी सी बातों पर कुछ नया ढूंढ लेना
खुद की बातों पर खुद का मुस्कुराना
आइने को देखकर मेरा इतराना
सिलसिला मेरे खामोशी की सबब
मुझको भाने लगी है अब
सबकी सुनकर भी चुप सा रहना
ख्यालों में अपने गुम सा रहना
मन मुझसे बातें करती हैं अब
सिलसिला मेरे खामोशी की सबब
मुझको भाने लगी है अब
जागती निंदो से ख्वाबों का चुराना
ख्यालों के मंजर में बेफिक्र सा डूब जाना
अपने उठाए सवालों पर खुद से लड़ जाना
रूठने पर मेरा खुद को मानना
कुछ यूं रातों से बहस चलती है अब
सिलसिला मेरे खामोशी की सबब
मुझको भाने लगी है अब
-
°• ZEALOUS JOURNEY OF POETRY •°
""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''
Then I was an ionic bond of composing,
Now writing is a covalent bond of exploring,
That's how haze skill got modified in me,
Setting many immured thoughts to duly run free.
Wherein testing your abled true performance,
You feel expanse of real exuberance,
Relishing luscious taste of creativity enhance,
Depending on intensity of mulish indulgence,
To exhibit the existing balted talent,
Turning dwarf growth into possibly giant.-
मेरी जिंदगी के इस किताब में
कुछ पन्ने छोड रखे हैं हमने
तेरे ख्वाब में-