जो अमृत पीते हैं , उन्हें देव
कहते हैं ।
जो विष पीते हैं , उन्हें महादेव
कहते हैं ।
जो पत्नी का गुस्सा पीते हैं , उन्हें
पति देव कहते हैं ।
😂😜😅-
मेरा है,मगर मेरा नज़र नहीं आता है
ये झुमका मेरा,हर बार तेरी बाहो में क्यों अटक जाता है...?
.
ये लटे भी पहले इस कदर उलझा नहीं करती थी
तेरी उंगलियों से सुलझ जाती है कैसे...?
मसला ये भी अब कहा समझ आता है...!
.
सर्द रातें है फिर भी ,सर्द हवाओं से अब तक दूरी है
तेरी आहट भर से भला कैसे
इन हवाओं पर पहरा लग जाता ...?-
जब देखी तेरी आँखें तो ख़ुद का ही अक्स पाया
तेरा रूहानी इश्क़ मेरी रूह में उतर आया-
जिधर देखूं बस तुझे ही पाऊं🤴
अपने आंचल में तेरा चेहरा छिपाऊं🙌
तू जो दिख जाए बियाबान में भी कहीं🙋🏻♀️
सब भूलकर मैं तेरे गले लग जाऊं🫂-
Safai fever🤒 😟😒😁😂
मुझे उठाने में वक्त जाया ना करो सलीम
घर तुम्हारा भी तो है, इस बार तुम कर लो सफाई 🙄🥺-
Wish you a very very
happy wala birthday🎂,,,
ऐ जी,,,ओ जी , 😜😍
god shower all the
happiness of world
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸-
ye hubby man
jo gyaan vale
विडियो हमें send karte rahte h,
jo hume toh bilkul bhi
nhi dekhne hote,,,
toh kya m unko block kar dun ?...🙄😁-
इजाजत ना थी,
कल तक किसी अनजान इंसान से बात की भी ....
आज वैसे ही किसी अनजान इंसान को
दहेज में बिस्तर मिला है।
༎ຶ‿༎ຶ-