पंखुड़ी 🐦   (ज्योति k🐦)
1.8k Followers · 279 Following

Dob.. 23rd October.. 🎂
Joined 17 October 2020


Dob.. 23rd October.. 🎂
Joined 17 October 2020

दर्द भी तुम हो तो दवा भी तुम हो ...
अब ये ना पूछना कि रहते कहां गुम हो ....

-



यूं तो सितारे बहुत है आसमां में पर चांद हमें ही रखना ...
खिलते तो बहुत फूल जमीं पे पर गुलाब हमें ही रखना ...

-



अच्छा जूते चप्पल की दुकान है आपकी 🥺🥺

-



Paise udar na dene pe radha bai ka teen chaar din chutti laga jana 🫤

-



ज़रा सा उनसे मुस्कुरा के बात क्या कर ली
वो तो दिल ही लगा बैठे .....

-


YESTERDAY AT 19:27

मैंने तुम्हारे लिए पीछे अपनी कुछ यादें छोड़ी है ...
कभी फुरसत मिले तो अपनी याद से संभाल लेना ....

-


YESTERDAY AT 15:36

कभी हम भी ऐसन ही शरमा जाते थे
वो पकड़ते थे कलाई और घबरा जाते थे...

कभी हम भी छुप छुप के उनसे नज़रें मिलाते थे
नज़रें जो मिलती तो झट से झुका लेते थे ..

कभी वो जब हम से फोन से बतियाते थे ..
हम चुन्नी का कोना मुंह में दबाते थे ..

कभी यादों में जब वो आ जाते थे ...
हम रातों की नींदे अपनी गंवाते थे ....

कभी हम भी सहेलियों संग बतियाते थे
और दबी हंसी से उनकी सारी शरारतें सुनाते थे ...

कभी वो चोरी से मिलने हमसे आते थे
और ये राज हम जमाने से छुपाते थे ....

-


YESTERDAY AT 12:00

पानी के बुलबुलों सा चल हर ग़म को उडा देतें है..
एक ही तो जिंदगी है चल थोड़ा सा जी लेते हैं ...

-


YESTERDAY AT 11:57

हमने तो हौलै से कानों में इश्क कहा था ..
बदले में उसने अपने दिल को थाम लिया था ...

-



जैसे बारिश की बूंदों से माटी का महक जाना ...
वैसे कुल्हड़ की चाय से दिल का चहक जाना ...

-


Fetching पंखुड़ी 🐦 Quotes