Ruhaani 👸   (रूह❤️)
989 Followers · 14 Following

read more
Joined 5 February 2019


read more
Joined 5 February 2019
31 JUL AT 17:58

मासूम मोहब्बत अब देखने को नहीं मिलती
हर शख़्स यहां सौदागर बन बैठा है

-


27 JUL AT 10:41

मेरी ज़िंदगी में उसका होना ही इश्क़ है🙍‍♂️
मुझे उसकी हर बात से इश्क़ है🫶
माना इसमें थोड़ा सा रिस्क है मगर🙋🏻‍♀️
इश्क़ का दूसरा नाम ही तो रिस्क है🤷
उसके होने से वजूद मेरा👫मेरे होने से मुकम्मल वो है🫂
हमारे साथ होने का मतलब ही इश्क़ है👩‍❤️‍👨

-


22 JUL AT 22:54

कभी किसी को इतनी भी तवज्जो मत देना के
उसके बिना अपना वजूद ही बेवजह लगने लगे

-


21 JUL AT 9:52

तेरे कांधे पर सर रखकर
तुझ से सारे गम कह लूंगी
बस आगोश में भर ले मुझे
तेरी खातिर हर सितम सह लूंगी

-


26 MAY AT 11:18

जिंदगी के धागे कितने अजीब हैं,
क्यों अनसुलझे हुए से रहते हैं।।
जब हम तन्हां होना चाहते हैं,
तब कोई आकर थाम लेता है।।
जब हम किसी का साथ चाहते हैं,
तब कोई झटके से छोड़ जाता है।।
जब दर्द सहने की आदत हो जाती है,
तब कोई मरहम लगाने आ जाता है।।
जब हम किसी से उम्मीद लगाते हैं,
तब कोई बेसहारा छोड़ जाता है।।
ज़िंदगी के धागे सच में कितने अजीब है,
क्यों अनसुलझे से ही रह जाते हैं।।।।

-


9 APR AT 11:00

अब न ही कहूं तो बेहतर है
शब्द कोई सुनेगा नहीं और
खामोशी कोई समझेगा नहीं

-


25 MAR AT 0:02

तू सुकून बनकर समाया है
तुझे इन आँखों में छुपाया है
ज़रा नज़र उठाकर देख
तेरा इश्क़ मेरे चेहरे पे उतर आया है

-


20 MAR AT 18:16

मोहब्बत उससे करो जो तुम्हारे जज़्बात समझे
न कि उससे जो सिर्फ़ अपने हालात समझे

-


17 MAR AT 17:52

मेरी मोहब्बत की शिद्दत को
गर समझ जाते तो कहानी कुछ और होती

-


21 FEB AT 18:48

अंदर अंदर ख़ामोश हूं
जैसे कोई गहरा राज़

-


Fetching Ruhaani 👸 Quotes