मासूम मोहब्बत अब देखने को नहीं मिलती
हर शख़्स यहां सौदागर बन बैठा है-
Papa ki Rooh🥰❤️
Singing Star👩🎤🎙️✨
Dancing Diva💃💃
Lil Master Chef �... read more
मेरी ज़िंदगी में उसका होना ही इश्क़ है🙍♂️
मुझे उसकी हर बात से इश्क़ है🫶
माना इसमें थोड़ा सा रिस्क है मगर🙋🏻♀️
इश्क़ का दूसरा नाम ही तो रिस्क है🤷
उसके होने से वजूद मेरा👫मेरे होने से मुकम्मल वो है🫂
हमारे साथ होने का मतलब ही इश्क़ है👩❤️👨-
कभी किसी को इतनी भी तवज्जो मत देना के
उसके बिना अपना वजूद ही बेवजह लगने लगे-
तेरे कांधे पर सर रखकर
तुझ से सारे गम कह लूंगी
बस आगोश में भर ले मुझे
तेरी खातिर हर सितम सह लूंगी
-
जिंदगी के धागे कितने अजीब हैं,
क्यों अनसुलझे हुए से रहते हैं।।
जब हम तन्हां होना चाहते हैं,
तब कोई आकर थाम लेता है।।
जब हम किसी का साथ चाहते हैं,
तब कोई झटके से छोड़ जाता है।।
जब दर्द सहने की आदत हो जाती है,
तब कोई मरहम लगाने आ जाता है।।
जब हम किसी से उम्मीद लगाते हैं,
तब कोई बेसहारा छोड़ जाता है।।
ज़िंदगी के धागे सच में कितने अजीब है,
क्यों अनसुलझे से ही रह जाते हैं।।।।
-
तू सुकून बनकर समाया है
तुझे इन आँखों में छुपाया है
ज़रा नज़र उठाकर देख
तेरा इश्क़ मेरे चेहरे पे उतर आया है-
मोहब्बत उससे करो जो तुम्हारे जज़्बात समझे
न कि उससे जो सिर्फ़ अपने हालात समझे-