QUOTES ON #PARIKSHIT

#parikshit quotes

Trending | Latest
7 AUG 2020 AT 19:56

कभी तो उसको चुप करना मुश्किल होता है
कभी कभी बात करना ही भूल जाता है,
यू तो पूछता है हर रोज हाल मेरा
कभी कभी ध्यान रखना ही भूल जाता है,
कहता तो है कि मरता हूँ तुम पर
कभी कभी लगता है कि मरना भूल जाता है
रहे दिल टूटा हुआ तो ही अच्छा है
प्यार में पड़कर तो परीक्षित लिखना ही भूल जाता है

-


5 APR 2019 AT 15:04

ज़िन्दगी को ही जीना सिखाओ, इतना भी प्रशिक्षित ना बनना
कुछ भी बन जाना तुम इस जहां मे, पर कभी परीक्षित ना बनना

-



आसमानों कि चाहत रखने से सिर्फ चाहत पूरी नहीं होती !
जिसमें मेहनत, विश्वास और धैर्य हो वो सफलता अधूरी नहीं होती !!
आज का वक्त कल से बेहतर है ये सोच के चलना होगा !
क्योंकि ईश्वर के घर में तुम्हारे हर पल के खुशियों कि मंज़ूरी नहीं होती !!!!

-



छुपा के रक्खा है तेरा नाम बड़ी हिफाज़त से इस दिल के भीतर !
गलती से भी लफ्ज़ पर तेरा नाम आ गया तो हंगामा खड़ा हो जायेगा !!

-



नफ़रतें तेजी से बढ़ती यहाँ प्यार नहीं !
आँखों से मोहब्बत कर ली है होठों से इजहार नहीं !!
मुक़्क़मल बात भी नहीं हुई और लोगों में शोर मच गया !
सभी कि नफ़रतें और शिकायतें सर आँखों पर किसी से कोई तकरार नहीं !!!!

-



धूप जो बिखरी है, तो तेरी परछाईं भी साथ आएगी !
कुछ पल की खुशियाँ लेकर, तेरी तन्हाई भी साथ आएगी !!
सच की राह चुनी है तूने, अड़चने तो आयेंगी ही !
इस रास्ते पर सफलता तो मिलेगी तुझे, पर कुछ लड़ाई भी साथ आएगी !!!!

-



अभी तो उडाने, हमें और भरनी है !
अभी तो चोटें,हमें और सहनी है !!
की जब तक जिंदगी आकर तुम्हे खुद ना कहदे, की बस कर बेटे !
ए तेरी कहानी, अब मुझे पूरी करनी है !!!!

-



हवाओं ने भी रुख़ मोड़ लिया सच जानने के बाद !
कब तक तेरा नाम लेता रहूँ तुझे पहचानने के बाद !!
कभी मन कहे तेरा तो नजरें उठाकर देख लेना हमें !
ये अफ़सोस ना रहे तुझे मेरे चले जाने के बाद !!!!

-



खामोशियों में कुछ अदा भी तो हो !!
जिन्दा हैं तो कुछ सज़ा भी तो हो !!
1.मुर्दों सी ज़िन्दगी बन रही है और क्या चाहिए !
हमारे किये कुकर्मों का फल मिल रहा है और क्या चाहिए !
इन गलतियों का तुम्हें कुछ पता भी तो हो !!
जिन्दा हैं तो कुछ सज़ा भी तो हो !!
2.अभी वक्त है सुधर जाओ अच्छा होगा !
माँ प्रकृति माफ़ करेंगीं तभी सब अच्छा होगा !
प्रकृति के महत्व का तुम्हें कुछ पता भी तो हो !!
जिन्दा हैं तो कुछ सज़ा भी तो हो !!!!

-



इस दुनिया में भोला होना भी एक गुनाह है साहब !
अक्सर लोग मुर्ख समझकर भावनाओं के साथ खेलतें हैं !!

-