QUOTES ON #PAPKAGHADA

#papkaghada quotes

Trending | Latest
1 JUN 2021 AT 10:31

घड़ा भरता रहता है
कोई नहीं देख पाता
एक दिन वह फुट जाता है
और बह जाते हैं सारे पाप या पुण्य
उस दिन लोग पहचानते हैं
कि आपने घड़े में क्या भरा था...

-


26 AUG 2020 AT 20:25

पाप की गागर भर जाती है
जब सच्चाई अड़ जाती है

पाप के दोस्त हजार है
और सच पर होता वार है.....



🌹अंजली जायसवाल🌹

-


23 AUG 2019 AT 17:07

मेरा घड़ा चोरी हो गया,
जिसमे मेरे सारे पाप भरे थे
किसी को मिले यो सूचित करें ।

-


24 SEP 2020 AT 11:16

एक दफ्हा उस रास्ते से गुजरते हुए
कभी ना कभी तो वो लड़खड़ा जाएगा
अगर पाप की राह पर चल रहा है इंसान
उसके पाप का घडा तो इसी जनम में भर जाएगा...

-


23 NOV 2018 AT 9:58

दुनिया के चार स्थान
कभी नहीं भरते
समुन्द्र
श्मशान
तृष्णा का घड़ा
और
मनुष्य का मन

-