ख़ुशी है मैंने एक हसीन लम्हा अपने दौर मे जिया है,
ग़म ये है की बस उसकी तस्वीरें नहीं ले पाया,
इसलिये कहते है "तस्वीरें लेना भी जरुरी है जनाब, आईना गुजरा वक्त नहीं दिखाता"।-
अभी बहना जारी रखना तुम नदी की तरह,
मैं बाहर से सख्त पर अन्दर से नरम रहूँगी,
वेग इतना रखना जितना मैं संभाल सकूँ
गहराई उतनी ही रखूंगी तुम ना शुष्क हो
एक सुन्दर से तरु का अंकुरण होगा और दरख्त बन संभालेगा दोनों को
दोनों मिल सिचेंगे उसे और वो हमें संचित करेगा एक दिन।
-
अच्छा लगने लगा है,
अब सबसे दूर रहना है,किसी से ना मिलना।
अच्छा लगता है,
अब ताने सुनना, सबकी सुनना
अच्छा लगता है,
अब भविष्य के सपने बुनना, दुसरो की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूंढना।
-
सस्ते और बिना Brand के कपड़े पहनना इसका मतलब ये नही की आप ग़रीब है,
याद रखे आपको अपने परिवार का भरण-पोषण करना है ना कि समाज को Impress-
औरत के मुकाबले आदमी अपने अंदर इतना कुछ दबाये रखता की,अगर ईमानदारी से वो सब उगल दे सारी दुनियां उलट-पलट हो जाये
-
बारह घंटे नाईट ड्यूटी करके जब सुपरवाइजर बोलता है कि मॉर्निंग शिफ्ट का बन्दा नही आया आज रुक जा
तब आंखे शोर मचाती है,
लेकिन तब जेब मुझ पर चिल्लाती है और ज़िम्मेदारी और कर्ज़ों के गुणगान गाती है।
#प्राइवेट_जॉब-
हजारों कपड़े शो रुम मे लटकते रह गये,
एक अदना सा मास्क करोडों का व्यापार कर गया।-
"जुग जुग जीओ" आशीर्वाद देने वालो
उम्र तो बस माँ की कोख मे बड़ी,
अब तो बस घट रही है।-
जब से रंगे देखे तेरे गाल किसी और की गुलाल से,
कसम से नफरत हो गयी होली से।-