तेरी वजह से सब छूट गए
फिर तू भी कहां कभी अपना हुआ...-
Engineered mind with ART loving heart
I understand feelings rathe... read more
सपने दिखाकर पूरी उम्र मुसाफिर बना रखती है
और अंत में छीन लेती है हकीकत भी,
ज़िन्दगी ठग है
-
जिसे देखकर इश्क का ख्याल आया था
ज़हन में एक अरसे के बाद,
उसकी महंगी गाड़ी देख आशिक़ ने
इरादा बदल लिया ।
-
Energy cannot be bound
It have to be limitless
All 'CREATION' is non intensional
expression of energy.-
जज्बात की सुई से अल्फ़ाज़ पिरोता है,
उलझाकर फिर शब्दो के धागों को
टेढ़ी मेढ़ी बुनी शायरी ओढ़कर
शायर, पन्नों में छिपकर
सुकून से सो जाता है।-
करती थी जो तारीफें
सब कुछ झूठ ही थी,
होती थोड़ी भी सच तो
तुम छोड़ के ना जाती।
-
सारा शहर घूमकर
ढूंढकर क्या लाता है !
पाता है किसी नदी के घाट पर
यहीं जो कभी छोड़ा था
खोया हुआ अस्तित्व ।-
लौट आते हैं परिंदे
फिर से नदियों के किनारे
जानकर,
कि समंदर में मिठास नहीं।
-
Limitless natural energy, 'aka GOD'
flows through mind in a certain way
Can be channelized only by mindset
That contains; peace, purity, positivity
-