This smaller stethoscope is the first step towards my bigger dream.
-
निश्चेतना विभाग चिकित्सक को समर्पित पंक्तियाँ :
-----------------------------------------------------
तुम सुला दो गहरी नींद में मां को,
जगाने गायनी वाले आ जायेंगे,
इंसिज़न लग जाये तो बुला लेना,
बच्चे को रुलाने, हम आ जाएंगे;
हरे गुब्बारे से खेलने वालों,
मरीज की धड़कन-सांसे सब तुम्हारे हाथ है,
इंजेक्शन-ड्रिप से खेलना कोई तुमसे सीखे भैया,
आपरेशन कोई भी करे ,पेशेंट की जान,बस तुम्हारे हाथ है।
मोनिटर और मोबाईल पर साथ-साथ नजर कैसे रख लेते हो,
और पेशेंट से इतनी प्यार से बातें कैसे कर लेते हो,
सबसे पहले आते हो ,पर बिन रिपोर्ट कुछ नहीं करते हो,
पर जो भी हो ,जैसे भी हो एनेस्थेसिया वालों, तुम सबके अपने-से लगते हो।
--- #yours_Ashish ✍️😎 #The_Paediatrician_Shayar ✍️💕
Dedicated to #Anaesthesiologist Doctor Friends😎🤘-
I took him to my arms today.
He grasped my finger
And then slept for a while.
I kept watching.
Eternal contentment that never showed off, before.
I am gonna choose Medical over and over again.-
Passion v/s Profession
Or a passionate profession..??
Decide between the two.
For, at the end, it's only you v/s you..!!
-
Thank you doctor for saving my son's life,
And the childless paediatrician again felt the divine and incomparable emotion of motherhood.-