February ruined the colours.
-
Scribble the words only when I am in my mood. 🤷✍️
Extrovert ,yet... read more
We become what we experience.
We humans are the ultimate result of twisted lies and masks. And so is life. It will unfold itself only when it wants.
Until then, we'll just have to wait.
-
I am not so happy to post it here,
.
.
.
.
But it just saved my Heart.
-
Lights aren't my Silver Linings.
I am the Silver Lining.
( Full Piece in the Caption)-
इंच- इंच सा छूटता गया।
ना चाहते हुए भी,
आंखों से ओंझल,
दिल से दूर,
हाथों से फिसलता गया,
मेरी सांझ का एक हिस्सा
हर दिन मुझसे बिछड़ता गया।
अब जो खयाल आ ही गया
तो मुंह मोड़ा कैसे जाए?
आज की रात तंग है,
जो लिख दूं कुछ,
चाहे अजीब ही सही
बेमतलब,
बेतुका,
नासमझी जैसा,
जो शायद इस करवटों के युद्ध को तो ना रोक सके,
लेकिन दिल की धड़कन को सुनाई दे जाए।
-
बचपन बीता और वो कौतूहल भी
कलियां खिल गई और जवानी भी,
फूलों की सेज से जो दहलीज खुश होती थी
आज चंद गीतों में सिमटकर रह गई।
हां, सिमटी ज़रूर है
लेकिन कैद करने के लिए
ताकि मेरे इस लम्हें में, मुझे खुद से जोड़ सके।
और मैं ये जान सकू
कि यही है वो जिसकी मुझे तलाश है
ये, जो झुठलाया नहीं जा सकता,
बिकवाया नहीं जा सकता,
छीना नहीं जा सकता,
यही है वो
मेरे इस पल का सुकून।
यकीनन हम सब में एक छोटा सा गांव बसता है।
हां ये बात ज़रूर है कि मैंने गांव छोड़ा है
लेकिन ये भी सच है कि गांव ने मुझे कभी नहीं छोड़ा।-
कभी कभी मृत्यु भी बड़ी बारिकी से खुद को डिफाइन कर जाती है,
शायद मरना काफी आसान होता होगा।
ख्वाहिशों का दफ़न हो जाना
बातों का बस यूं ही उलझ जाना
चेहरों का झुलसना
मन का बहकना
जज़्बातों का मुकरना
रिश्तों का बिखरना
और समझ का सिकुड़ जाना
कितनी आसानी से दोपहरी धूप में खुद को मौत का नाम दे जाता है,
शायद मरना सच में काफी आसान होता होगा।
मुश्किल तो बस, रात के सन्नाटे में खुद के साए को एक्सेप्ट करना है।
-