बेसुध बनी ज़िन्दगी लगी है दाव पर
पास तो बस एक उम्मीद बाकी है।।-
सागर सी जिन्दगी का बेहतरीन पन्ना हो तुम,
ख्वाब ही सही मगर मेरी तमन्ना हो तुम...!!-
अक्सर तुम ख्यालो में मेरे आया करती हो
धीरे धीरे से कुछ तुम गुनगुनाया करती हो
प्यार से नींदों से मुझे तुम उठाया करती हो
जहाँ को दिल से मेरे तुम भुलाया करती हो
मेरी नींदों को तुम रोज यूँ चुराया करती हो
ऐसे तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा बनती हो
मना करके भी तुम ऐसे महोब्बत करती हो
ख्यालो में आके जज्बात जताया करती हो
बात ना करके अपनी महोब्बत छुपाती हो
मुस्कुराके रोज रातों को घायल करती हो
अक्सर तुम ख्यालो में मेरे आया करती हो
~rj
-
The smile is best answer for that question which question you have no answer👑
-ρ. иα∂нa-
The story is not so short as we shrink.
Peoples are not so good as we think.🙂-
साझेदारी करो तो ..किसी के दर्द की करों ,
क्योंकि ..
खुशियों के तो दावेदार बहुत हैं....-
लाल-हरे के कारण ये इंसानियत क्यों विरान है?
मैं पढ़ता गीता, तू कहता उसे कुरान है।
मैं मौला-मौला कहता, तू जपता राम-राम है।
लाल-हरा साथ आए, तो बनता वो तिरंगा आलिशान है-