QUOTES ON #OWNTHOUGHTS

#ownthoughts quotes

Trending | Latest
15 FEB 2020 AT 13:20

अपनी जिंदगी पर किताब लिखुंगी
उस पर सारे हिसाब लिखुंगी
वक्त तो फिसल रहा यूँ ही
चाहतो को बेहिसाब लिखुंगी

सारे खुशियो को अपने नाम लिखुंगी
उसके गलियो को बदनाम लिखुंगी
जा रहा कोई जाने दो
उसके जाने को खुशियो का जाम लिखुंगी

जिंदगी में नयी बहार लिखुंगी
हर जंग के लिए तैयार लिखुंगी
खुद से ही खुद के लिए ही
अपने सपनो को संसार लिखुंगी

-


9 FEB 2020 AT 16:36

अपने जज्बातो को आँसूओ मे बहा नहीं पाते
पापा हैं न प्यार जता नहीं पाते
मेरी खुशी में खुश बहुत होते हैं लेकिन खुशी जता नहीं पाते
पापा हैं न एहसासो को दिखा नहीं पाते
देखती हूँ तो बिलकुल सुलझे नजर आते हैं
पापा हैं न सारे उलझनो को बिन कहे सुलझा जाते हैं
हमारी छोटी छोटी खुशियो का ख्याल रखने मे खुद को भुल जाते हैं
पापा हैं न अपने खुशियो का ख्याल रख नहीं पाते
उनसे रूखा व्यवहार और किसी चीज के करना इंकार
कभी कभी नाराज कर जाते हैं
पापा हैं न हमारी नाराजगी को टिका नहीं पाते

-


4 DEC 2020 AT 13:39

तू आये और आकर लिपट जाये मुझसे,
उफ़्फ़ ये मेरे महंगे महंगे सपनें🖤

-


2 MAR 2020 AT 11:17

मेरी बातों की हैसियत इतनी कि रूला दूँ उसे
लेकिन कोई हक न रहा कि सजा दूँ उसे

-


17 FEB 2020 AT 21:21

वो पहली मुलाकात होती हैं खास
होती हैं एक नए रिश्ते की शुरुआत
लोग मिलते है लेकर होठो मे मुस्कान
और दिल में छुपे जज्बात
वो पहली मुलाकात दे जाती हैं
फिर से मिलने की आस

छुपकर एक दूसरे को देखना
और नजरे मिलने पर पलको का झुकना
वो एहसास होती है खास
जैसे चाय मे चीनी की मिठास
आने लगते हैं दिल पास होने लग जाती है विश्वास
वो पहली मुलाकात होती हैं खास

-


6 MAR 2020 AT 10:06

चलो कुछ किस्से खत्म किए जाए
कुछ याद बचे हैं थोडे बहुत ही
उन यादो पर कम सितम किए जाए
चलो कुछ किस्से खत्म किए जाए

रह गए हैं कुछ ख्वाब अधुरे
कुछ बाते अधुरी
उनको पुरी करने की कोशिश कम किए जाए
चलो कुछ किस्से खत्म किए जाए

देखा हमने साथ चलकर राह फिर भी अलग थे
साथ वाली बात छोड देते हैं
अब खुद पर कोई रहम किए जाए
चलो कुछ किस्से खत्म किए जाए

-


2 FEB 2022 AT 11:31

मुझे नहीं पता कौन किसके साथ कैसा है ...
जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा है!!! 🙂🖤

श्रेया🦋

-


14 DEC 2020 AT 13:49

इंसान सब हैं
पर इंसानियत किसी किसी में होती है..!

-


9 JUN 2022 AT 11:50

Appreciate where are you in your journey even if it's not where you want to be...

-


31 JAN 2021 AT 18:24

Musavvir ki koyi tasveer jaisi ho,
Mehki hawaoñ ki khushbu jaisi ho..

Chura na le koyi iss gulshan se tumheiñ,
Muskurate hue bilkul phool jaisi ho...

-