किसी के जख्म की दवा बनो,
जख्म तो हर कोई देता है!!-
Apno ke diye zakhm Kate bankar hi chubte hai,,,
Agar diye jaye parayo se toh kya hi farq padte hai....-
बचपन
यह प्यारा सा बचपन
अंत होगा जिसका पचपन
चिंताओं का न कोई घेरा होता है
हर दिन प्यारा सवेरा होता है
चंचल मन लड़कपन के साथ होता है
खुशियों का सारा संसार रहता है
निराशावाद को आशावाद में बदलने का एक जस्बा रहता है
अनगिनत इच्छाओं का पुलिंदा रहता है
हिदायतों का बोझ भी बना रहता है
स्नेह-वात्सल्य से मन भाव विभोर रहता है
राग-द्वेष से मन परे रहता है
हर छोटी जीत से मन पुलकित हो जाता है
हर बड़ी हार से आत्मा कुंठित हो जाती है
हर ढलती रात सुनहरे भविष्य के रंगों से सजी रहती है
हर उदित किरण उन्हीं सपनों को संजोए रहती है
उत्सुकता का घड़ा गड़ा रहता है
लालियत भाव का पौधा पनपता रहता है
कोमल मन कई प्रश्नों से भरा रहता है
हर जवाब जानने को उत्तेजित रहता है
हर ग़लती पर क्षमायाचना करता रहता है
और न हो ग़लती तो निर्भय से अड़ा रहता है
जाने कितने रंगों से रंगा रहता है
अपनी छोटी छोटी पंखुड़ियों से खिला-खिला रहता है
कितना नाजुक ये सफर रहता है
ये प्यारा सा बचपन रहता है।।।✨🎼🙌
-