Sarika Sahu   (Saru)
498 Followers · 1.3k Following

An honest future maker, ready to do selflessly
Joined 9 November 2021


An honest future maker, ready to do selflessly
Joined 9 November 2021
16 AUG AT 10:14


नैनों में कान्हा हो,
प्रेम में राधा हो,
जब मुरली की धुन हो,
कान्हा का संग हो,
प्रेम राग मन में हो,
और फिर सब रंगारंग हो,
यह भक्ति रंग कभी न भंग हो।
जीवन का आधार हो,
खुशियों की बहार हो,
जब प्रभु का साथ हो,
मन में प्रेम का संचार हो,
यह भक्ति रंग कभी न भंग हो।
कृष्ण की माया हो,
भक्तों पर प्रभु की छाया हो,
सब दुख-सुख एक समान हो,
जब मन में बस एक ही नाम हो,
यह भक्ति रंग कभी न भंग हो।
प्रेम की परिभाषा हो,
मन में बस एक ही आशा हो,
जब मन मंदिर बन जाए,
हर कण में प्रभु समाए,
यह भक्ति रंग कभी न भंग हो।

-


4 AUG AT 17:26

सफ़र की डगर
चलते रहो यूं
बिना करे
अगर मगर

-


4 AUG AT 17:18

वो बरबस ही खींचता
रहा, बाहों में अपनी
मैं भी खींचती चली गई

-


4 AUG AT 16:55

Loneliness is a companion that teaches you to be your own best friend.

-


16 JUL AT 16:47

वक्त आने पर सब जान ही जायेंगें फितरत हमारी
सब कुछ हारा हमने , दुख के समंदर में डूबे रहे हम
सूख भी आयेंगे दामन में हमारे अब चमकेगी किस्मत हमारी

-


8 JUL AT 5:45

ख़्वाब ही तो था
हकीकत से न रूबरू
हुआ, और छन से
टूट गया

-


3 JUL AT 16:43

सुंदरता केवल एक बाह्य आवरण है
जिसका अंत होना निश्चित है
सुंदरता केवल दृष्टि की परख है
जिसका अनुभव भिन्न होता है

-


3 JUL AT 16:18

मुस्कुराने को सौ सबब चाहिए,
उदास रहने को एक ग़म
ही काफ़ी है।

-


22 JUN AT 17:08

बस तुम्हें देखता रहूँ, पलकें भी ना झपकें,
हम तुम इतने क़रीब आ जाएँ
कि हर फ़ासला ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाए।

-


22 JUN AT 16:40

आज बारिश की बौछारों
को गले लगा लिया
छाते को भी अपनी खुशियों
का हिस्सा बना लिया।।

-


Fetching Sarika Sahu Quotes