ना कोई इतना busy होता है, ना ही कोई इतना free, बात बस priority की होती है ...!!
-
समय से भी महंगी होती हैं भावनाएं इसलिए जो समझ सके उसी के सामने अपने राज़ खोलिए !!
-
सुंदर Insaan apko bohot मिलेंगे,
per loyal insaan Bohot कम मिलेंगे:)♥-
"बिना स्वार्थ और बिना मुलाक़ात के प्रतिदिन
याद करने वाले भी सौभाग्य से मिलते हैं।"-
कभी कभी किसी को जीते जी भी कन्धा दीजिए
जरूरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाये।-
जिस तरह आलस में पड़कर सब कुछ गँवाया जा सकता है, ठीक उसी तरह वर्तमान से लड़कर
भविष्य को सँवारा भी जा सकता है।-
शांति से बेइज्जती सहन करने वाले,
वक्त आने पर धज्जियां भी उड़ा देते हैं।
Silence is not Always a Sign of Weakness!-
पढ़ाई बोझ नहीं, भविष्य की नींव है,
जो इसे समझेगा, वही असली हीरो है।
आज मेहनत से पन्ने भरते जाओ,
कल सफलता की कहानी लिखते जाओ।"-
जिन तकलीफों को तुम्हें मेरी
आँखें देख कर पढ़ लेना चाहिए था,
अफसोस की उनका एहसास तुम्हे मेरे...
बोलने के बावजूद भी नहीं हुआ......-