𝑺𝒖𝒓𝒂𝒋 𝑱𝒂𝒊𝒔𝒘𝒂𝒍   (❤️𝑴𝒓.𝑺𝒖𝒓𝒂𝒋❤️)
8.0k Followers · 496 Following

𝒀𝒂𝒉𝒂 𝒕𝒂𝒌 𝒂𝒂𝒚𝒆𝒊𝒏 𝒉𝒂𝒊𝒏 𝑻𝒐𝒉 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘 𝒌𝒂𝒓𝒌𝒆 𝒋𝒂𝒂𝒚𝒆𝒊𝒏
Joined 27 May 2018


𝒀𝒂𝒉𝒂 𝒕𝒂𝒌 𝒂𝒂𝒚𝒆𝒊𝒏 𝒉𝒂𝒊𝒏 𝑻𝒐𝒉 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘 𝒌𝒂𝒓𝒌𝒆 𝒋𝒂𝒂𝒚𝒆𝒊𝒏
Joined 27 May 2018

ना कोई इतना busy होता है, ना ही कोई इतना free, बात बस priority की होती है ...!!

-



समय से भी महंगी होती हैं भावनाएं इसलिए जो समझ सके उसी के सामने अपने राज़ खोलिए !!

-



सुंदर Insaan apko bohot मिलेंगे,
per loyal insaan Bohot कम मिलेंगे:)♥

-



"बिना स्वार्थ और बिना मुलाक़ात के प्रतिदिन
याद करने वाले भी सौभाग्य से मिलते हैं।"

-



कभी कभी किसी को जीते जी भी कन्धा दीजिए
जरूरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाये।

-



जिस तरह आलस में पड़कर सब कुछ गँवाया जा सकता है, ठीक उसी तरह वर्तमान से लड़कर
भविष्य को सँवारा भी जा सकता है।

-



शांति से बेइज्जती सहन करने वाले,
वक्त आने पर धज्जियां भी उड़ा देते हैं।
Silence is not Always a Sign of Weakness!

-



पढ़ाई बोझ नहीं, भविष्य की नींव है,
जो इसे समझेगा, वही असली हीरो है।
आज मेहनत से पन्ने भरते जाओ,
कल सफलता की कहानी लिखते जाओ।"

-



बूंद सा जीवन है इंसान का लेकिन
अहंकार सागर से भी बड़ा है

-



जिन तकलीफों को तुम्हें मेरी
आँखें देख कर पढ़ लेना चाहिए था,
अफसोस की उनका एहसास तुम्हे मेरे...
बोलने के बावजूद भी नहीं हुआ......

-


Fetching 𝑺𝒖𝒓𝒂𝒋 𝑱𝒂𝒊𝒔𝒘𝒂𝒍 Quotes