"Saiyaara taught us"
Jisko nibhana Hota Hai
Vo har Hal mai Nibha
Hi Leta hai!-
𝐂𝐡𝐞𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐬 𝐚 𝐜𝐡𝐨𝐢𝐜𝐞, 𝐧𝐨𝐭 𝐚 𝐦𝐢𝐬𝐭𝐚𝐤𝐞.
𝐋𝐨𝐲𝐚𝐥𝐭𝐲 �... read more
क्या गुरूर करना अपनी अच्छाई पर,
किसी ना किसी कहानी में हम भी ग़लत हैं !
-
सुनो, मुझे माफ करना
मैं तुम्हें ज्यादा समय नहीं दे पाता......
परंतु इसका अर्थ यह नहीं कि
मैं तुमसे प्रेम नहीं करता ।
बस मैं चाहता हूं कि मेरी तरक्की में,
मेरे सपनों की उड़ान में, तुम मेरी साथी बनो ।
यह उम्र किताबों से प्रेम करने की है,
जिसमें मैं तुम्हें भी खोना नहीं चाहता।।-
मेरा तुम्हें पसंद करने का कारण मात्र इतना नहीं है
कि तुम सिर्फ मुझसे प्रेम करते हो...
अपितु तुम मुझे इसीलिए भी अधिक प्रिय हो,
क्योंकि तुम मुझे खुद से प्रेम करने के लिए
भी प्रेरित करते हो।।-
किसी का हाथ पकड़ने से जिस स्पर्श की अनुभूति उत्पन्न होती है, वह शायद इस संसार का सबसे खूबसूरत एहसास है क्योंकि इस स्पर्श से हमें यह आश्वासन मिलता है कि कोई हमारे साथ है, जो कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ेगा ।
-
किसी को विदा करना सुंदर लगना चाहिए
बजाय वेदना महसूस होने के
वह प्रेम ही क्या जिसके विदा हो जाने पर,
हृदय की निश्छलता और गहरी ना हो।-
रिश्ता है तो रिश्तों को वक्त दिया करो'
लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते है !-
साथ छोड़ने वाले To कहीं पर Bhi साथ छोड़कर चले जाते Hain निभाने वाले To आखरी दम Tak साथ निभाते Hain
-
जीवन में At least एक व्यक्ति ऐसा होना चाहिए, जिनके सामने तुम अपने कठोर होने का मुखौटा हटा कर अपने आंसुओं को खुलकर बहा सकी ॥
-
कुछ रिश्ते इतने प्यारे हो जाते है कि,
एक दूसरे को याद दोनों करेंगे
लेकिन बात नहीं !-