A novelist suffering from the harrowing inertness of writer's block doesn't have to go far away to crack back the creative juices. A proximate railway station or an airport would suffice by dousing him with the raw emotions displayed by the vulnerable humans indulged in sobbing departures or blazing arrivals.
-
यादों में बसे हो तुम, मैं तुम्हें कैसे भुल पाऊँगा।
जबभी याद आओगे तुम, तुम्हारी ओर आऊँगा।
तुमको भूलना मेरे बस में नहीं है ओ मेरे सनम।
मैं इस जन्म में तुमको कभी भी न भूल पाऊँगा।
जिस गली, जिस शहर, जिस ओर भी जाऊँगा।
ओ मेरे हमदम मेरे हमराही तुझको ही पाऊँगा।
सबर की दीवार जो लगा रखी है मैंने दरमियां।
दिल कहता है कि अब उसको "तोड़ आऊँगा"।
तेरे बिना "एक लम्हा" भी मुझसे गुज़रता नहीं।
सोचता हूँ ये ज़िंदगीकादरिया कैसे पी पाऊँगा।
आँखों में नमी और दिल में कई जज़्बात लिए।
आ तो गयाहूँ मैं पर तेरेबिन कैसे लौट पाऊँगा।
माना धीरे-धीरे चलती है मोहब्बत की नाव साथी।
पर वोजो हिचकोलेआएँगे उनसे कैसेपारपाऊँगा।
तेरेबिन जीताहूँ तो लगताहैं जैसे गुनाहकररहाहूँ।
जो तेरेबिन मरगया तो फिर मैं कैसे जी पाऊँगा।
सुंदर-सुंदर सपने सजाए थे मैंने साथ में तेरे जान।
अंतमें जब तोड़नेकीबारीआएगी कैसेतोड़पाऊँगा।
आहिस्ताआहिस्ता एहसासहुआ हमेंतेरीचाहतका।
दिलकहताहै तेरेसाथहीरहना है तुझेकैसेलाऊँगा।
उसकोहीनहीं पता "अभी" उससेकितनीमोहब्बतकरते हैंहम।
अबतुमहीबताओयारों, अब उसनासमझको मैं कैसेबताऊँगा।-
She was busy,
Writing something.
And, he was busy
Staring at her.
The train stopped
With a jerk
Making her diary
Drop on the floor.
He bend to
Pickup her diary.
"I'm big fan of your
Novels... ma'am"
And the story begins.
-Nikki❤️
-
I am Only 19, and my best days are ahead and I'm getting more dedicated to my work... I continue to get better, I set my sights very high... I think there is so much more in me that i also want to know
-
I got a dream...
where i found you.
With beautiful eyes and Engrossing beauty,
Your eyes staring at mine and Smile healing my heart;
Instead of counting days..
We were counting memories;
Those breezes with you,
Admiring waterfall under a cloudy day;
Those mountain climbings..
We were enjoying;
Suddenly,
I woke up to realise it was all - Just a Dream...-