आंखें तो उसकी नशीली थीं पर
नकाबों ने कातिल बना दियाI-
लोगों को नशे के लिए शराब की जरुरत होती है..
मेरे लिए तो उसकी आँखें ही काफी है..
-
अदाएँ कातिल होती है आँखे नशीली होती है ,
अदाएँ कातिल होती है आंखे नशीली होती है ।
मोहब्बत मे अक्सर होठ सूखे होते है ,
पर आँखे गीली होती है ।।
LOVE YOU ALL
-
इन नशीली आँखों में
सैलाब बहुत है
तैरने वाले भी अक्सर
डूब जाया करते है-
जीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे।-
मत देख इन आँखों में इस तरह,
कि तू इनका गुलाम हो जाए,
करवाना चाहे तू ज़मानत,
कमबख्त दिल अदालत,
औऱ वकील दिमाग हो जाए।-
तेरी नशीली आंखों में ही तो,
सारा मेरा होश रखा हैं,
झूमता है दिल ना जाने क्यों,
बिन पिए ये मदहोश हुआ हैं।।-
कुछ तो है तेरी इन नशीली आंखों में,
जब भी देखता हूं, मदहोश सा हो जाता हूं..!-
तेरी आंखों को देख
उसमें डूबने का मन करता है
मैं डूब भी जाता पर
मुझे तैरना नहीं आता है!-