होने बहुत जरूरी है
कुछ तीखे, कुछ मीठे, कुछ खारे, कुछ कड़वे तो कुछ कसैले से
अगर ये रहेंगे तभी तो ज़िंदगी में मज़ा है
वरना ज़िंदगी बस बेस्वाद सी होकर रह जाएगी...!!-
🔱ॐ नमः शिवाय 🙏
Insta I... read more
हर हाल में मुस्कुराया करें
बीती बातों को भूल जाया करें
जो ना समझे आपको
उन नासमझों को भूल जाया करें
किसी का बात भूल जाया करें
कुछ लोग भूल जाया करें
कुछ ज़ख्म भूल जाया करें
कुछ गम भूल जाया करें
नम होती आंखे जिस वजह से
उस वजह को भूल जाया करें
दुख पहुंचती बातों को भूल जाया करें
पीड़ा पहुंचाते लोगों को भूल जाया करें
कुछ अपनों के डंक भूल जाया करें
कुछ सपनों के रंग भूल जाया करें
हाल अच्छा हो या बेहाल बस...
हर हाल में मुस्कुराया करें-
क्यूं खोये खोए से है
क्यूं गुमसुम से है
क्यूं उदास है हम
क्या खोया है हमने
क्या पाना चाहते है हम
क्यूं नाराज़ से है
क्यूं जकड़े से है
क्यूं बंधे से है
क्यूं कह नहीं पाते हम
जो कहना चाहते है हम
क्यूं दिल बैठा सा है
क्यूं धड़कन रुकी सी है
क्यूं अंदर ही अंदर कुढ़ रहे है हम
क्यूं कुछ कर नहीं पा रहे हम-
बात बात पर नाराज़ ना हुआ कर ए ज़िंदगी
चेहरे की ये हंसी बहुत कीमती होती है...!!-
तुम्हें कहीं ऐसा तो नहीं लगता,
कि मैं तुम्हारे हुस्न पे फ़िदा हूं...
ना ना ना ना ना.......
मैं तो उस पर फ़िदा हूं
जिस पर खुद, खुदा फ़िदा है...!!
-
गांव में मकान भले ही छोटे हो पर
इज्ज़त का सेहरा बड़ा ख़ूब देखा है
शहर में मकान भले ही होते बड़े पर
इज्ज़त का सेहरा थोड़ा छोटा देखा है
गांव में ऊंची इमारतें नहीं पर
यहां का दिल बहुत बड़ा देखा है
शहर में ऊंची इमारतें देखी पर
वहां का दिल बहुत छोटा देखा है
जहां गांव में कुछ लोग में भी अपने दिख जाते पर
शहर की भयंकर भीड़ में भी सिर्फ़ गैरों को ही देखा है
गांव में हर गली, मोहल्ले, हर जगह सुकून है पर
शहर के महलों में, बंगलों में, सुकून नहीं देखा है
गांव के पेड़ की छाया में बैठ थकान उतरते देखी है पर
शहर के AC कमरों में अक्सर शरीर अकड़ते देखा है
गांव की शादी में हिस्सेदारी देखी है
शहर की शादी में कर्जदारी देखा है
गांव की हर चीज प्यारी और बातें निराली है
शहर की हर चीज और बातें सिर्फ दिखावट की देखा है!-