मोहब्बत में एक तो पहले से ठंडे थे,,
और हम नैनीताल से मोहब्बत कर बैठे।-
साथ है,
हवा ठंढी जिससे ताज़गी का एहसास है,
बना के रखा है चाय और पकोड़े,
बस हम आपके घर के थोड़ा सा पास है.... !-
If someone really love you ,
No matter how many other people they meet ,
Their feelings for you wouldn't change ...
A real love can't be stolen .😐❤-
कुछ इतनी सी है
हमारे बीच के दूरी
कि जैसे मैं नैनीताल की झील और
वो बर्फीली चोटियों वाली मसूरी-
यूँ तो सालों साल बड़ी आसानी से
कटते जा रहे हैं ,💖
पर ताज़्जु़ब की बात तो यह है जनाब ,
के एक-एक दिन काटना मानों
रस्सी पर पत्थर घिसने के समान है ।।
🌸-
तुम बेशक चले गये हों इश्क
का स्कूल छोड़कर..
मगर हम आज भी तेरी याद की,
क्लास में रोज़ हाज़िरी देते है।
-
लोग स्वर्ग जाने की इच्छा लिए अच्छे कर्म करते हैं,
हमें कर्म करने से पहले ही उत्तराखंड नसीब हो गया!
💚💚💚
जय देवभूमि🙏-
उसके चले जाने के बाद
उसके झूठ के साथ
था जीना आ गया
मेरी फेंकी चिट्ठियों से बनी नाव
नया केवट बहे दबे पाँव
चौखट में पंहुचा गया
शायद बारिश का महीना आ गया
सच के साथ जीना पड़ता है
या मरने का नया तरीका आ गया
-