आंसुओं से भरी आंखों में मेरी
वो खुशियों के सौ रंग भरने वाली
बेहिसाब है मेरे ख्वाबों में यार वो
आहिस्ता से आकर शरमाने वाली
उजड़ गया उदासियों का वो शहर
ढाता रहा मुद्दतों जो मुझपे कहर
हर राह मुश्किल आसान हो गई
मुस्कराई जब साथ चलने वाली
उसकी आंखों के खुशनुमा चिराग
मिटा देते हैं तीरगी ए हयात यूं भी
उसकी मौजूदगी ख़ुदा की रहमत
कोई आंधी नहीं मुझे बुझाने वाली-
बड़ा कमाल का हुनर है उसमें,प्यारी सी मुस्कुराहट देकर
सारी उदासी ही छीन ले जाती है...-
बहुत बेशर्म हूँ मैं,
जिंदगी मेरी बैंड बजा रही है और
मैं उसके बीट पर नाच रही हूँ !!!
😜😜😜
-
I'm happy when I travel
I'm happy when I'm with my family and friends
I'm happy when problem solved
I'm happy when I'm as someone's helping hands
-
एक तेरी मासूम मुस्कुराहट पे
मैं यूहीं क़ुबान होती रहती हूँ ,
जो बचा रखी थीं खुद के लिए कभी
वो सारी दुआएं तुझे देती हूँ ...........❤.-
Maa
Smj nhi aandi ki likha tere lyi
Mukk jaan ge mere alfaaj tera pyaar beyan krde krde
Pr tera pyaar nhi mukna......
-
Whenever I feel sad
When things are going wrong.
You give me a smile
And help me be strong.-
रुख जिंदगी ने मोड़ लिया ऐसा,
जो सोचा ना था कुछ हो गया ऐसा।
आशा न थी किसी और चीज कि अब ,
क्योंकि एक अपना खो गया ऐसा ।-