इस शहर को ये हुआ क्या?
जहा हर जगह खोफ ही खोफ छाया।
कल तक जो कभी ना रुका था, आज वो भी थम गया।-
The true spirit of Mumbai lies in it's ability to stand up again on it's feet under any circumstances.
#MumbaiCity #TheCityThatNeverSleeps-
घड़ी से गाड़ी
गाड़ी से घर
मैं
ध्यान सभी का रखता हूं
दौड़ की ज़िद
दौड़ता शहर
मेहनत से मैं चलता हूं ।।
-
Iss sheher ka karja mujhpar hamesha rahega
Koi sath rahe ya na rahe ye sheher mere sath hamesha rahega-
छत कहाॅं है और कहाॅं आसमान है...?
जहाॅं तक नजर न पोहचें,वहाँतक मकान है ...
सुना है...ये शहर सपनें बेचनेंकी दुकान है ,
तभी इंसान रेंग रहे और तामीरमे उड़ान है...
लोग कहते हैं जंगल इसे ,लगता ये हर खिलाड़ीका मैदान है;
तभी तो यहाॅं का हर वासी ,कोई पुराना मेहमान है...
किसी की आंखोंमें सपने है यहाॅं, तो किसी की जेबमे अरमान है;
किसी की बंजर है जमीन , तो किसी का गगन विरान है...
हर हालात में दौड़ता ये शहर, मंजीलोंसे अंजान है ;
कभी खुनमे तो कभी पानीमे लतपथ ,फिरभी हर चेहरे पर मुस्कान है...
क्याॅं क्याॅं सीखुॅं इस शहरसे ,तमाम मुश्किलें और कितनेही तुफान है...
गर्दिशमे है जिंदगी हरपल फिर भी,ये मुंंबई किसीकी जान है तो किसी का जहान है ।-
When you have traveled the length & the breadth of a city, all by yourself, you are bound to fall in love with it...
For me, that city is Mumbai... The city that breathes emotions... The city that makes you realize your dreams and the fact that dreams do come true...
The Mega City of Emotions...
The Maximum City...
The City of Dreams...
Mumbai, I miss you and how!-
ये है मेरा शहर ,
जहाँ लोग आते है पहचान बनाने
बस चेहरा बन रह जाते है ,
जहाँ की चकाचौंध में
बस परछाई बन रह जाते है,
जहाँ है तो सब मर्जी के मालिक
बस हालात से कैद रह जाते है ,
कहने को तो है ये सपनो का शहर
मगर उनको हासिल करने की जंग में
कितना तन्हा और लाचार है मेरा शहर !!
-