मैं सरकारी स्कूल से फेल हूँ
वो जरूर किसी convent की पढ़ी होगी!
.
.
मैं बार बार पानी पीने इसी उम्मीद से जाता हूँ कि शायद वो 'गलियारे में खड़ी होगी'||
Pen by Me...
-
WRIटER नही हुं✍
.
.
Dude हूं dude 🙄
शराब सी कुबत है होंठो पर
है नशा अफ़ीम का आँखों मे
.
मेरे रंगरेज़ यूँ नज़रे मिलाया ना कर
यूँ भरी दोपहर होंटो से लग जाया ना कर ..
Aahan✍️
-
अब्र , आरजू
और हवा
दिल्लगी , शराब
और दवा
सब कर के
देख लिया
....
पर चैन नही मिला
तेरे बिना
...
तू ही बता दे
अब करू मैं क्या
तिलिस्म ,
ताबीज़ या दुआ ?
Aahan✍️
-
सुकून की तालाश है सभी को
मौत तो बस एक बहाना है
बस इतना सा ही है जिंदगी का फ़लसफ़ा
एक माँ की गोद से जन्म लेना है
एक माँ की गोद मे सो जाना है ।
ॐ शांति-
फ़िसलते हुए काज़ल की धार पर तुम्हारी
काफ़िर हुआ मैं ,
जो डूब गया तो मर ही गया
जो ना डूबता तो जिंदगी ही क्या होती
-
मैं मिला चौथे स्तंभ से
सीना ताने खड़ा था
पूरे देश में सबसे बड़ा था ,
जब मैंने पूछा !!
रीढ़ की हड्डी जानते हो ?
तब झुक गया स्तंभ और रेंगता हुआ बोल पड़ा
"स्तंभों की रीढ़ नही हुआ करती"।
Aahan ishq-
यदि मैं कहू चाँद
तुम , तुम्हारा नाम समझ लेना
यदि मैं कहू पाक
तुम , मेरे जज़्बात समझ लेना ।
यदि मैं , सज़दे की बात करूं
तुम , हमारी मुलाक़ात समझ लेना
पढ़ लेना मेरी आँखें
मुझें किताब समझ लेना ।।
Aahan
-
होंठ सुर्ख़ लाल तुम्हारे ,
जो फ़ेर दु गुलाब इनपर,
गुलाब भी शर्मा कर गुलाबी हो जाए,
एक तुम्हारा रूप चाँदी
उसपर आँखे तीख़ी
और इस काज़ल की धार पर फिसल
काटे भी सुकुमार हो जाए ।।-
एक लम्हा ही तो गुज़ारा था मैंने बाहों में तेरे
वक़्त ठहर सा गया था जैसे
तेरे बालों की खुश्बू मुझें मजबूर कर रही थीं
तेरे और क़रीब आने को ,
तेरी धड़कनों को मेरे सीने पर महसूस करतें ही
मैं शून्य हो चुका था
क्या? तू भी खोई थी मुझमें
या केवल मैं ही सिरफिरा था ।
तेरी धड़कनों की आवाज़ें , साँसों की गर्माहट ,
भीड़ में भी अकेले ,
काश मै लिख पाता की कितनी राहत हैं, तेरी बाहों में
Aahan✍️
-