Aahan Ishq   (Aahan)
43 Followers · 3 Following

follow me on insta : its_me_aahan
WRIटER नही हुं✍
.
.
Dude हूं dude 🙄
Joined 27 August 2018


follow me on insta : its_me_aahan
WRIटER नही हुं✍
.
.
Dude हूं dude 🙄
Joined 27 August 2018
25 NOV 2021 AT 0:28

मैं सरकारी स्कूल से फेल हूँ
वो जरूर किसी convent की पढ़ी होगी!
.
.
मैं बार बार पानी पीने इसी उम्मीद से जाता हूँ कि शायद वो 'गलियारे में खड़ी होगी'||

Pen by Me...

-


28 JUN 2021 AT 19:24

शराब सी कुबत है होंठो पर
है नशा अफ़ीम का आँखों मे
.
मेरे रंगरेज़ यूँ नज़रे मिलाया ना कर
यूँ भरी दोपहर होंटो से लग जाया ना कर ..
Aahan✍️

-


21 JUN 2021 AT 23:27

अब्र , आरजू
और हवा
दिल्लगी , शराब
और दवा
सब कर के
देख लिया
....
पर चैन नही मिला
तेरे बिना
...
तू ही बता दे
अब करू मैं क्या
तिलिस्म ,
ताबीज़ या दुआ ?

Aahan✍️

-


19 JUN 2021 AT 1:04

सुकून की तालाश है सभी को
मौत तो बस एक बहाना है
बस इतना सा ही है जिंदगी का फ़लसफ़ा
एक माँ की गोद से जन्म लेना है
एक माँ की गोद मे सो जाना है ।

ॐ शांति

-


14 JUN 2021 AT 21:23

फ़िसलते हुए काज़ल की धार पर तुम्हारी
काफ़िर हुआ मैं ,
जो डूब गया तो मर ही गया
जो ना डूबता तो जिंदगी ही क्या होती

-


12 JUN 2021 AT 17:34

मैं मिला चौथे स्तंभ से
सीना ताने खड़ा था
पूरे देश में सबसे बड़ा था ,

जब मैंने पूछा !!
रीढ़ की हड्डी जानते हो ?
तब झुक गया स्तंभ और रेंगता हुआ बोल पड़ा
"स्तंभों की रीढ़ नही हुआ करती"।

Aahan ishq

-


9 JUN 2021 AT 20:10

यदि मैं कहू चाँद
तुम , तुम्हारा नाम समझ लेना

यदि मैं कहू पाक
तुम , मेरे जज़्बात समझ लेना ।

यदि मैं , सज़दे की बात करूं
तुम , हमारी मुलाक़ात समझ लेना

पढ़ लेना मेरी आँखें
मुझें किताब समझ लेना ।।

Aahan

-


7 JUN 2021 AT 2:29

होंठ सुर्ख़ लाल तुम्हारे ,
जो फ़ेर दु गुलाब इनपर,
गुलाब भी शर्मा कर गुलाबी हो जाए,

एक तुम्हारा रूप चाँदी
उसपर आँखे तीख़ी
और इस काज़ल की धार पर फिसल
काटे भी सुकुमार हो जाए ।।

-


4 JUN 2021 AT 20:10

एक लम्हा ही तो गुज़ारा था मैंने बाहों में तेरे
वक़्त ठहर सा गया था जैसे

तेरे बालों की खुश्बू मुझें मजबूर कर रही थीं
तेरे और क़रीब आने को ,

तेरी धड़कनों को मेरे सीने पर महसूस करतें ही
मैं शून्य हो चुका था
क्या? तू भी खोई थी मुझमें
या केवल मैं ही सिरफिरा था ।

तेरी धड़कनों की आवाज़ें , साँसों की गर्माहट ,
भीड़ में भी अकेले ,
काश मै लिख पाता की कितनी राहत हैं, तेरी बाहों में
Aahan✍️




-


1 JUN 2021 AT 21:18

बात जब मज़हब की आ जायेगी
.
.
क्या माँ भारती
तब भी
इश्क़ को अपनाएंगी ?

-


Fetching Aahan Ishq Quotes