छोटी सी थी जब मै माँ तूने गर्व से मुझे उठाया था,,
सीने पर सर रख मेरा तूने मुझे सुलाया था,,,
हर ख्वाइश को पूरा कर बेटे होने का एहसास तूने मुझे कराया माँ,,
मेरी हर तकलीफ को तेरे जैसा कोई ना समझ पाया माँ,
जब जब मै टूटी हरदम तूने मुझे उठाया माँ,,
जब आस नहीं थी जीने की तूने हाथ बढ़ाया माँ,,
मेरे हर दुख मै सीने पर सर रख तूने मुझे सुलाया माँ,, तरस गयी हु आज मै एक बार फिर मुझे दिल से समझ जाओ ना,,,
मै आज भी वही विशू हु मुझे खुदसे इतना दूर मत करती जाओ माँ,,
एक बार फिर रख दिल पर हाथ देखो,,
फिर मुझे अपनाओ माँ,,
तुम बिन मै ख़ाक हु प्लीज ये समझ जाओ ना माँ,,
मै कवि तो नहीं पर फिर भी अपने जज़्बात लिखती हु,,
जो सब मै तुमसे कहती नहीं वो मै आज कहती हु,,
माना मै बहुत लड़ती हु,,
पर प्यार भी तो आपको ही करती हु ना माँ....
Happy mothers day maa-
वो मुझे डांट कर खुद रोई होगी
वो तो मांँ है साहब मुझे सुखे में
सुला कर खुद गिले में सोई होगी।
❤
-
मैं निकला था घर से कुछ नया चखने
फिर लौट आया यह सोच कर कि
माँ के हाथ का खाना कहां ही मिलेगा-
बच्चों का दुलार बनकर
समाज में संस्कार बनकर
घर में आशीर्वाद बनकर
रसोई में प्रसाद बनकर
खुशियाँ अपार बनकर
रिश्तों में प्यार बनकर
पुष्पों की बहार बनकर
सिंह की सवार बनकर
रंगों की फुहार बनकर
सुहागन का श्रंगार बनकर
आई है मेरी मां एक
त्योहार बनकर ..💕🙏-
मां
आज आप को गुजरे हुए चार साल हो गए पर,
आज भी आपके यहां होने का एहसास होता हैं
आप की कहीं हर बात याद आती है
याद आता है आपका वो डांटना, प्यार करना
अब बस आपकी यादें हैं-आप नहीं।
-
I don't know why my heart wants to spend time with you always
But I know you are very ....(something) to it
anyway❤...,
My love for you is unconditional
&my words to express it are uncountable❤....,
My life with you is always a celebration
&my world with you is a loveable occasion❤....,
❤.... always I will be there for u when you are in need my world...❤
Love you my dear sweet heart❤my MÔM💕💕
- MadhuLatha♡-
Mujhe रोते dekh wo khud रोई hai..
जग Me maa jaisa na or कोई hai 😊❤-
Maa tu kitni pyaari lagti hai...
Teri khubsoorati ki kya tareef karu
Tu har roop me jachti hai
Jab saj sawar kar nikalti hai
Tu bilkul kisi Pari jaisi lagti hai
Teri hasi se dil bhar aata hai mera
Haste huye tu chhote bachchon si lagti hai
Har taqleef har aansu chup chaap sehti hai
Kabhi dukhi hoti hai mujhse
phir bhi kuch nahi kehti hai
Hoti hongi sabki maa kuch khaas
Par tujh jaisi nahi ho sakti hai
Teri god me jo sukoon milta hai
Wo sukoon mujhe maut bhi nahi de sakti hai
Wakeyi Maa .. tu bahut pyaari lagti hai-