it'd be open to let in all colours
to recompose out a single light of love.-
I may seem calm to you
on the surface,
But there is a chaos
running wild inside of my head
—missuj-
Gratitude is a thing of beauty.
And to be able to express that
despite differences and distances,
Is neither a weakness nor lack of self respect.
It is valuing a kind act more than your own ego.
It is who You are.
-
किसी के याद आने, और किसी को याद करने में बड़ा फर्क है।
याद करने के लिए सोचना पड़ता है।
और याद आने पर, सोच को रोकना पड़ता है। वह और बात है कि रोकने से भी यादें रुकती कहां हैं!
वैसे ही, जैसे लकड़ी काटने के लिए हाथ उठाना पड़ता है। और जब हाथ उठा हो, तो उसे रोकना कठिन हो जाया करता है!
ऊंह... यहां गड़बड़ है। खैर, उदाहरण सही न हो, पर बात गलत नहीं।-
बहुत यह पीर गहरी है, बड़ा वीरान अंधियारा
पहन कर राख का चोला जगा करता है अंगारा
अखिल वीरान है जगती, यहां न पथ न राही है
किसी कर्ता ने रचना से अजब ढंग से निबाही है
चली सोने स्मृतियां स्वयं, बना कर पीर को प्रहरी
पलट कर अब न आएंगी इधर यह नींद है गहरी
किसी अनुदार जलती कामना का तप्त मरूथल है
या मिलन के घाट बैठी विरक्ति का छल है?-
बहुत यह पीर गहरी है, बड़ा वीरान अंधियारा
पहन कर राख का चोला जगा करता है अंगारा-
तेरे अंदाज को क्या खूब कहा जाए रस्म-ए इश्क
मिटा के हसरतें कुछ रंग जरा और ही गहराए है!-
देख मुझे आवाज न देना
आ न सकूँगा अब जा के
इस पार नहीं है कोई किनारा
कूल ढह गए नदिया के!!-
मैं भी माटी, मन भी माटी
घट बने, मिटे और फिर निखरे
गागर रीते - तो पनघट पर!
प्रीत रहे, पीड़ा बिखरे
-
STRING AN ODE
Please go ahead and write me a song
A song with lyrics so rhymed that it makes life feel so right
A song of victory and a song to rise
A song to get me through life's guise
Please go ahead and sing me a song
A song that'll take me mind riding to beautiful serene places
A song that reminds me that life is in phases
A song that plays divinely on my heart's streak in parts and stages
Please go ahead and play me a song
A song of positive notes and inspiring wordings
A song of no worries and combustible things
A song of truer truths and positive highs that quell tides which life brings
-