Maneesha Agrawal   (MVG)
20 Followers · 3 Following

Dedicated.
Joined 10 August 2018


Dedicated.
Joined 10 August 2018
2 MAY AT 21:58

दौर आता नहीं, जाता भी नहीं है जिसका
कोई वो बात चलाता है तो हँस लेता हूँ..

दिल की गहरी सी गली से जो गुजरे नग़मे
जब कोई रोज़ सुनाता है तो हँस लेता हूँ..

-


30 APR AT 23:49

..है शहर वही, ये गली नई
मुझे याद हो के न याद हो

तेरे हाथ में मेरा हाथ है,
तुझे याद हो के न याद हो..

-


25 APR AT 0:11

उद्धव जी से गोप कुमारियों ने कहा था, 'ऊधो! मन नाहीं दस बीस..।' मगर आजकल मन दस-बीस क्या पचास भी हों तो अचरज की बात नहीं। बस चिन्ता यह है कि 'मनों' के ऐसे
ढेर में मनुष्य नहीं मिल रहा है..

-


18 APR AT 0:35

संसृति के नीरव कोने से
चाँदी के गगन हिंडोले से
हौले से झाँक कोई जाता
... मैं सो पाता

मन के रिसते अवसादों को
पीड़ा के खुलते धागों को
करुणा से बाँध कोई जाता
... तो सो पाता

सुषमा को देकर स्पर्श कोई
ऊष्मा दे जाता पुनः यदि
जीवन को मुक्ति कर जाता
... मैं सो पाता

-


16 APR AT 23:02

नैना..
बिन देखे भर आएँ
देखें तो भर जाएँ

जागे देखें जग को
नैना.. सोए देखें सब को

बोलें तो कह जाएँ
चुप हों तो कह जाएँ, नैना..

-


15 APR AT 0:49

...कोई कितना भी नगण्य हो, अंश तो है ही महत् का।
इतना बहुत है उस विराट के आस्वादन के लिए!

-


10 APR AT 1:10

लिखेगा क्या कोई किस्सा मेरे अफसाने का
हरेक रात सियाही लिए आती तो है

कहे-सुनेगा कोई क्या खामोश दिल की जुबां
हरेक रोज़ कोई आवाज आती तो है.

-


8 APR AT 23:25

अच्छा, जो स्वयं तपे वही तपा सकता है - जैसे सूर्य।
हाँ तभी... चाँद और उसके लिए मचल उठने वाले
तड़प भले ही लें, तप नहीं पाते!!

-


31 MAR AT 1:21

...मौसमों के बदल जाने से फिज़ा बदलती है, मगर आसमान नहीं। तो आसमान कब बदलता है?

- आसमान बदलने के लिए पहले जमीन बदलनी होगी!

-


22 MAR AT 22:37

मैं नगण्य..
इस ओर से उस छोर तक
यात्राा में उलझा कण सही
भव तो क्या..
अर्णव हृदय का
मैं पार कर पाता नहीं!

-


Fetching Maneesha Agrawal Quotes