पार्ट -1
समय के पहिये की गति
देखो आज जैसे यहीं अटक रही है
सबकी ज़िंदगी मानो
इस पहर हालात में ही लटक रही है....
जनता अपनी सूझबूझ
को मौजूदा हाल में कहीं खो रही है
चाहे हो बूढ़े या बच्चे या जवान
हर व्यक्ति पर मजबूरी और लाचारी छा रही है....
देश के जवान, सामाजिक और
सेवा संस्थाएं सेवा भाव में लग रही है
असहाय और गरीबो के लिये
इनमें सेवा भाव की भावना जग रही है....-
जो हर मुश्किल में साथ दे वो अपने होते है
जो आपकी परेशानी को बिना बताए जान लेे वो अपने होते है।।-
मैं दीवाना हूँ तेरा जानम,यह बात यूँ ही नही कहता हूँ..
अपने दिल मे ही ढूँढ़ लो मुझे,आजकल मैं वहीं रहता हूँ..
💕💕-
Meri Diary #Vs❤❤
इज़हार ऐ इश्क़ से क्या होता है साहिब,
आशिक़ों के चेहरे खूबसूरत,
और औकात भी ऊँची होनी चाहिए.....
✍️Vibhor vashishtha vs-
Charity is the subject of doing....
Not the subject of Showing......
-
तेरी सूरत पर इस कदर एतबार हुआ मुझको कि,
रात ये रोशन हो गई हुस्न ए शबाब से तेरे,
Dr.Shivendra Pratap Singh
-
अगर शक हो मेरी दीवानगी पर तो,
बेधड़क मुझको आजमा लेना,
सामना मौत का भी करना पड़ा तेरे लिए तो,
कर लेंगे,बस मोहब्बत से दीवाना कह कर बुला लेना,,
Dr.Shivendra Pratap Singh-
ना खुशी ना कोई ग़म लिखती हूँ
में तो अपने खयालात लिखती हूँ
ना झूठ और ना कोई भरम लिखती हूँ
में दिल के जज़्बात हरदम लिखती हूँ
ना कुछ ज्यादा ना कुछ कम लिखती हूँ
जब भी लिखती हूँ बेहिसाब लिखती हूँ
ना सुबह ना केवल शाम लिखती हूँ
कुछ किस्सो को उम्र तमाम लिखती हूँ
ना तेरे ना किसी और के नाम लिखती हूँ
बहुतेरे एहसास में यूहीं बेनाम लिखती हूँ
ना कोई सुर्खियां ना खबरे बेकार लिखती हूँ
हाँ लेकिन देश दुनिया के हालात भर लिखती हूँ
ना किसीसे सवाल और ना जवाब लिखती हूँ
बस सलाम, नमस्ते और आदाब लिखती हूँ-
तेरी मौजूदगी भी क्या कहर,
कर जाती है,,
तेरी बातों की एक नयी सहर,
हो जाती है,,
तेरी ख़ुशबू मुझमें हर पहर,
आ जाती है,,
तेरी इस हस्ती में मैं अक्सर,
खो जाती हूं,,
तेरी शरारतों को यूहीं सोचकर,
भर जाती हूं,,
तेरी बस एक झलक पाकर,
शर्मा जाती हूं,,
क्या कशिश है तुझमें आखिर
जो तेरी ओर मैं बेसबर होकर
खींची चली जाती हूं,,-
रखता सबसे मित्रता का भाव,
नहीं है इसके दिल में भेदभाव,,
जहां विविधता में भी है एकता,
ऐसी है मेरे भारत की महानता,,
सभी YourQuote मित्रो, साथियों
एवं सम्पूर्ण टीम को गणतंत्र दिवस🇮🇳
की अनंत एवं हार्दिक शुभ कामनाएं।-