QUOTES ON #MAYANK

#mayank quotes

Trending | Latest
27 MAY 2017 AT 23:14

Many people die with a thought of waking up tomorrow.

-


18 MAR 2021 AT 21:00

पंख सहेजे बैठा था पंछी पिंजरे में
भी इस कदर


बेशक भूल गया था वो,
कि एक दिन उडूँगा आसमां में मैं ,लेकिन छोड़ना पड़ेगा अपना ही घर।।।।

-


22 AUG 2020 AT 8:20

"जब कोई अच्छा लगने लगता,
'अपने अंतर्मन से भावनाएं,
'जो कहीं कमी सी थी,
'वह पूरी होने लगती,
'विचार मिलने लगते,
'हजारों की भीड़ में,
'कुछ लोगों से ही हम,
'दिल से जुड़ पाते,
'क्योंकि हमारी सोच,
'हमारे विचार हमारे,
"मन की भावनाएं कहीं,
'ना कहीं उस से जुड़ी होती,
'जो हमारा नजरिया होता,
"जीवन के लिए,
"शायद उस से मिलता जुलता होता,,
"सत्य की परखता,
"सादगी की महक,'संस्कारों की
खुशबू,"शुभ कर्मों की लगन,,
"हमें अंतर्मन से ही
जुड़ाव महसूस कराती,,,,,,,

-


10 MAY 2018 AT 23:55

How do you introduce your friend Mayank to others?

Just say

“Hey guys. He is my aankh.”

-


30 MAY 2021 AT 20:40

Time is money
But
Money is not time

-


12 APR 2018 AT 9:37

//Name pun

Mayank

Ouch!! My aankh.

-


19 MAY 2019 AT 12:11

Ek Ta odi Yad te duja
paper Layi kuj yad na Hona..
Aunj tan Kade nind auni ni
Te khane k tym pe hr var So jana..
Full dedication te Baithi aa padhn vaste
Te Fer kanjra khayala Vich Khojana..
Ajkl dimag Mainu bhali Salah dina wa..
Kehna, Kamliye Dil de Rah payi ta Oo din door nhi jado mental hospital valiya ne tainu Fad k lejana..

-


12 JUL 2019 AT 16:48

मै पतंग की तरह बस भटक जाता हूं किसी ओर,
तुम मुझे डोरी सा बांधे रखना,
जब लगे आपको मेरी उड़ान कुछ ऊंची हो गए,
खीच अपने करीब कर लेना,
और आकाश में उड़ने लगे और भी तो,
समेट मुझे अपने पास रख लेना,
मुझे अपनी खयाल रखना नहीं आता,
बस आप मेरा खयाल रख लेना,
जब तक मै ज़िंदा हूं,
मेरा साथ दे देना ।
मयंक।

-


16 AUG 2019 AT 15:52

मैंने तो तेरी यादों को भी नहीं आने दिया
अपने दिल के करीब,
जो सिर्फ तुम्हारा है,
उसमे किसी और को कैसे आने दू।
मयंक।

-


16 JAN 2019 AT 0:54

तुम्हारा चमकीला अंक,
मैं दाग भरा मयंक।

-