QUOTES ON #MANI

#mani quotes

Trending | Latest
27 DEC 2020 AT 12:43

मेने उसे देखा वो मेरे तरफ ही भागते हुए आ रही थी। लेकिन मैं उलझन में थीं कि क्या वह मुझे जानती है
वो थोड़ी नजदीक आई अब उसकी छवि मुझे साफ़ दिख रही थी, उसने एक मेली सी फ्रोक पहनी थी, छोटे छोटे उसके बाल जो उनके आंखों पर आकर उसे परेशान कर रहे थे, एक हाथ में थैला था उसके। वह मेरे सामने खड़ी हो गई और मुझे देखने लगी।
उसकी आंखें जो कुछ पाने की चाह में मुझ तक आकर रूक गई हों। मुझे लगा शायद उसे पैसे चाहिए होंगे,
लेकिन वह शांत भाव से मुझे देखती हीं रहीं
कुछ देर पहले जैसें मेरा मन खुद से ही लड़ रहा था, पर उसके आने के बाद में उत्सुकता से जानना चाहतीं थीं कि वह क्यु खड़ी हैं मेरे सामने।
सोचते हुए ही मेने अपनी बोतल से पानी पीया उस खाली बोतल को फेंकने के लिए खड़ी हुई। तभी वो लड़की मेरे तरफ आते हुए बोली ," दीदी बोतल मुझे देदो",
मेने कहा उसे की पानी नहीं है इसमें। फिर वह बोली
" दीदी खाली ही चाहिए" । मेने अपने हाथ उसकी तरफ बढ़ा कर उसे वो बोतल देदी ओर उसने वह अपने थैले में डाल दी जिसमें ओर बोतलें थी।
उसकी आंखों का इंतजार अब खत्म हुआ था उस बोतल को लेकर...
लेकिन इन आंखों में शायद इंतजार पूरी उम्र लिखा है

-


16 FEB 2020 AT 13:59

दफन हज़ारों जख्म जहां पर दबे हुए है राज कई

दिल के भीतर वो तहखाना पहले भी था आज भी है

-


18 AUG 2020 AT 20:26

बहुत गुरुर था मुझे तेरी मोहब्बत का
हां गुरुर था मेरी जिन्दगी मे तुम्हारे होने का
गुरुर था तुम्हे टूट कर चाहने का
अच्छा हुआ तुमने ही तोड दिया इस गुरुर को

-


26 MAY 2020 AT 11:20

रात का अँधेरा भी पूछने लगा है मुझसे
कहा गया वो शक्स
रात भर बात करने वाला

-


21 MAY 2020 AT 10:04

छलक रहा है प्यार
दिल का एक कोना खाली रह गया
कोशिश तो की हसने की
पर आँखो की पलको से बहुत कुछ बह गया

-


31 JUL 2020 AT 13:13

I love you because
I'm afraid to lose you

-


12 MAY 2020 AT 13:51

वो सीप उंगलियों में समा गई
किरण की भोर रेखाओं को भा गई
दूर से आती लहरें देख रही थीं
इस भाव भंगिमा को

मानो हथेली एक खग थी
उसकी चोंच में सीप आ गई ।।

-


15 MAY 2019 AT 0:39


کتنا خوبصورت الفاظ ہے محبت
آج کل کے لوگوں نے اس کے معنی ہی بدل دیئے


Kitna Khubsurat alfaaz hai Mohabbat
Aaj kal Ke Logon Ne Iske mani hi Badal Diye

-


3 NOV 2020 AT 6:48

दुख तेरा तुझे ही सहना होगा,
सफर में तेरा सब्र तुझे ही करना होगा....!

ताने बाने तो सबके हिस्से में आते है,
तुझे इस पीड़ा से ख़ुद ही उभरना होगा.....!!

-


24 JAN 2020 AT 17:54

Aaj darane walo se,
Koi derta nahi...
Kisi laila k liye koi majnu,
Merta nahi...
Mujhse jyada pyar tumhe,
Koi krta nahi...
Bus yahi batana tha tumhe,
Verna m tumhe
mssg krta nahi...

-