Sujata Sharma   (सुजाता)
1.5k Followers · 4.1k Following

Follow me on Instagram sujatakipanktiyan
Joined 6 May 2019


Follow me on Instagram sujatakipanktiyan
Joined 6 May 2019
19 FEB 2021 AT 19:16

वीणा की तान सुन
नृत्य कर रही नदी की धारा ,
सूर्यास्त के रंग रहें हैं चुन
सृष्टि का अमिट क्रम है सारा ।।

-


19 FEB 2021 AT 19:11

मेरी बातों को सिरहाने पर रखकर सोना ,
जब भी नींद ना आए
इनकी चाशनी चखकर सोना ,
ये बातें मेरी गुनगुनाएंगी
मीठी सी नींद लाएंगी,
मीठे मीठे सपने आएंगे ,
सारी कड़वाहट खुद पी जाएंगे ,

मेरी बातों को सिरहाने पर रखकर सोना ,
जब भी नींद ना आए
इनकी चाशनी चखकर सोना ।

-


17 FEB 2021 AT 20:49

दिख रहा देखो सांझ का वो द्वार,
आओ चलें क्षितिज के उस पार ।

-


15 FEB 2021 AT 14:04

कुछ मीठे मीठे गीत सुनादो ,
वो लय वो ताल बतलादो ,
कुछ फीकी फीकी हैं हवाएं ,
वो सूखी मिट्टी में गिरी हुई बूंद लादो ,
कुछ मीठे मीठे गीत सुनादो !

-


11 FEB 2021 AT 22:38


जो समझ लिए बोल तुम्हारे ,
मेरे इस कभी उथले कभी गहरे मन ने
उन्हे वैसा ही रहने दो ,
क्या हुआ यदि हो गए हैं मौन अब ,
उन मौन भावों को फिर मौन रहने दो ।

जो समझ लिए बोल तुम्हारे
उन्हे इन्द्रधनुष के रंगों में बहने दो ।

-


10 FEB 2021 AT 17:45

वीणा की तान सुन
नृत्य कर रही नदी की धारा ,
सूर्यास्त के रंग रहें हैं चुन
सृष्टि का अमिट क्रम है सारा ।।

-


8 FEB 2021 AT 0:02


तुम्हारे इस भरे हुए वक्त में
मेरी तन्हाई मेहमान सी है।

-


7 FEB 2021 AT 19:39

शब्दों का बहाव
कभी कभी ठहराव लिए होता है ,
अपने तट पर
मौन की छांव लिए होता है ।

-


6 FEB 2021 AT 23:00

तुम आंखों के भाव ना
जाने कैसे जान गए ,
प्रश्न किया नहीं कोई ,
संग चलने के लिए यूंही मान गए ।

-


4 FEB 2021 AT 19:48

बस इस कोहरे में खुद का प्रतिबिंब खोज रही हूं ,
धुंधले मार्ग पर बनी अप्रत्यक्ष छाया सोच रही हूं ,
शीत हवाओं में व्याप्त है गर्म हवाओं का हृदय
बस यही शब्द जो शुष्क हैं लेकिन मीठे से बोल रही हूं ।


-


Fetching Sujata Sharma Quotes