QUOTES ON #MADHOSHI

#madhoshi quotes

Trending | Latest
8 MAY 2020 AT 11:02

मोहब्बत है मदहोशी है
हर पल मे खामोशी है...








-Krity 💘

-


3 DEC 2020 AT 13:46

Madhoshi!

चखा इश्क का जाम तुम संग
मै हुआ मदहोश इतना कि
शाम से फिर सुबह हुई
मुझे तो इतना ही याद है,
अब तुम बताओ कि क्या हुआ था
कहीं मै होश में तो नहीं था।।

-


11 MAY 2020 AT 5:32

तन्हाई के आगोशी में
लोग महफिल सजाकर
रहते है मदहोशी में
और कहते है क्या मिलता है
तुम्हें अपने खामोशी में।

-


13 JUN 2020 AT 21:31

ये नशा है या जहर तेरी बातें.....................
बस इन्ही की मदहोशी रहती है मुझे..............

-


24 MAY 2021 AT 13:44

Ghul gaye tujh meiñ aur hosh kho gaye.

-


2 NOV 2021 AT 14:36

ना पूछिए.....
मुझसे मेरी मदहोशी की वजह
इन दिनों महका रहा है मुझे
सनम तेरा ये "कस्तुरी सा इश्क"
.............................................

-


23 MAY 2022 AT 11:37

ख्वाबों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या कशिश थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी हम उसके होते चले गए।

-


24 JUL 2020 AT 14:18

Hum likhne me thoda kamjor hai

Lekin kuch bolke to dekh

Aukat dekha dunga😀😂😅✌✌


Awargi

-


27 SEP 2021 AT 15:35

मैं मदहोश सा हो जाता हूँ ,
ज़ब वो नजाकत के साथ इन
आँखो से जुल्फ हटाती है यारों।।

-


2 JUN 2020 AT 15:29

मदहोश हो चुके हैं तेरी मोहब्बत में ,
आखिर वो इश्क़ भी क्या जो होश में रह के किया जाए ।

-