मोहब्बत है मदहोशी है
हर पल मे खामोशी है...
-Krity 💘-
Madhoshi!
चखा इश्क का जाम तुम संग
मै हुआ मदहोश इतना कि
शाम से फिर सुबह हुई
मुझे तो इतना ही याद है,
अब तुम बताओ कि क्या हुआ था
कहीं मै होश में तो नहीं था।।-
तन्हाई के आगोशी में
लोग महफिल सजाकर
रहते है मदहोशी में
और कहते है क्या मिलता है
तुम्हें अपने खामोशी में।-
ये नशा है या जहर तेरी बातें.....................
बस इन्ही की मदहोशी रहती है मुझे..............-
ना पूछिए.....
मुझसे मेरी मदहोशी की वजह
इन दिनों महका रहा है मुझे
सनम तेरा ये "कस्तुरी सा इश्क"
.............................................
-
ख्वाबों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या कशिश थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी हम उसके होते चले गए।-
Hum likhne me thoda kamjor hai
Lekin kuch bolke to dekh
Aukat dekha dunga😀😂😅✌✌
Awargi-
मैं मदहोश सा हो जाता हूँ ,
ज़ब वो नजाकत के साथ इन
आँखो से जुल्फ हटाती है यारों।।-
मदहोश हो चुके हैं तेरी मोहब्बत में ,
आखिर वो इश्क़ भी क्या जो होश में रह के किया जाए ।-