If you choose to leave now
Leave now.
Don't wait till I cry
Leave while there is a smile.
If you choose to leave now
Leave now.
while you're still
A good memory to cherish
A bud to flourish.
If you choose to leave now
Leave now.
Don't wait till I break
Leave while I'm still holding.
- Tahir
-
do not
leave
please stay
No not out of love
but I want the world safe there
Your exit is lessening a burden
But other lives are worth living-
मैं पुरे से ज़रा सी कम हूँ,
मगर इतनी की पूरे की ज़रूरत
पूरी तरह से ना ही महसूस हो।
मेरी शुभ्रता, परिचय है मेरे धैर्य का।
मेरा आकार, प्रमाण, मेरी शून्यता का।
मैं सब नहीं हो कर भी बहुत कुछ हूँ
मैं बहुत कुछ हो कर भी सब नहीं हूँ।
मैं चाँद हूँ एकादशी का
और तूम चतुर्थी का चाँद हो।
पूजा होगी, तुम्हारी और मेरी,
व्रत भी, तुम्हारे और मेरे।
हम साथ हो कर पूनम हो सकते थे।
व्रत व पूजा हो सकती थी हमारी भी।
मगर तुम्हें मंज़ूर नहीं अपना पक्ष बदलना,
और मुझे मंज़ूर नहीं अपना पक्ष बदलना।
-सुप्रिया मिश्र-
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है..!
जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता..!
DM😍
Their love is out of the world
Those who are not destined to meet-
हमें जब उनसे प्यार हो गया,
तो दिल ने चैन गंवा दिया।
थोड़े से खुले मिज़ाज थे हम,
ना फूल दिया, ना डिनर का वादा किया।
बस एक दिन सीटी बजा दी उनके नाम की,
और जाकर सीधा बोल दिया सामने खड़े होके...
"ओ जी सुनती हो,
हमें हो गया है आपसे बेपनाह मोहब्बत,
क्या आपको भी हमसे है मोहब्बत?"
वो थोड़ी शरमाई, पलके झुका कर बोली,
"आपने बहुत देर कर दी जनाब!
मोहब्बत थी आपको, तो पहले क्यों नहीं बोला?
इज़हार तब किया जब मैंने अपना दिल
किसी और के नाम कर दिया।"
"माफ कीजिएगा, अब वो मेरा सब कुछ था,
पर कमबख़्त ने मेरा दिल तोड़ दिया।
फिर भी हमारी मोहब्बत उससे कम ना हुई,
क्योंकि मोहब्बत अगर सच्ची हो....
तो एक धोखा भी उसे ख़त्म नहीं कर पाता..."
-
मेरी तस्वीर,
तुम्हारी हर तस्वीरों से छुप कर,
मुलाक़ात तो करती हैं ना?-
इतना भी ज़ख्म ना दे तू,
कि ये दिल तुम्हें देखकर,धड़कना ही छोड़ दे💔-